Donkey Viral Video: कई जानवरों के साथ इंसानों का एक खास रिश्ता देखने को मिलता है. अधिकांश लोग अपने घरों में जानवरों को पालते हैं और उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह प्यार भी करते हैं. कुत्ते-बिल्लियों के अलावा कई अन्य जानवरों के साथ भी लोगों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक गधा (Donkey) बच्चे की तरह शख्स की गोद में लेटकर आराम फरमाता नजर आ रहा है. इस वीडियो के जरिए लोगों को प्यार की नई परिभाषा देखने को मिल रही है और यह नजारा लोगों के दिलों को जीत रहा है.
इस मनमोहक वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- गधे के बच्चों को बहुत कम आंका जाता है. शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और यह लोगों के दिलों को जीत रहा है. यह भी पढ़ें: मां के पास उछल-कूद कर अटखेलियां करता दिखा नन्हा गधा, जानवर की शरारतों ने जीता सबका दिल (Watch Viral Video)
बच्चे की तरह शख्स की गोद में आराम फरमाता गधा
baby donkeys are so underrated pic.twitter.com/v0KUUXJF5B
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 30, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है शख्स और गधे के बीच कितना गहरा प्यार है. शख्स ने बड़े प्यार से गधे को अपनी गोद में ले रखा है और आराम से उसे सुलाने की कोशिश कर रहा है. शख्स गधे को एक छोटे से बच्चे की तरह गोद में लेकर प्यार और दुलार दिखा रहा है, जबकि गधा भी बच्चे की तरह शख्स की गोद में आराम से लेटा हुआ है. दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है, इंसान और जानवर के बीच के इस खूबसूरत बंधन पर लोग अपना प्यार लुटा रहे हैं.













QuickLY