मां के पास उछल-कूद कर अटखेलियां करता दिखा नन्हा गधा, जानवर की शरारतों ने जीता सबका दिल (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा गधा अपनी मां के सामने उछल-कूद करते हुए अटखेलियां करता दिख रहा है. यह जानवर दौड़ते-भागते अपनी शरारतों से लोगों का दिल जीत रहा है और इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.

Close
Search

मां के पास उछल-कूद कर अटखेलियां करता दिखा नन्हा गधा, जानवर की शरारतों ने जीता सबका दिल (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा गधा अपनी मां के सामने उछल-कूद करते हुए अटखेलियां करता दिख रहा है. यह जानवर दौड़ते-भागते अपनी शरारतों से लोगों का दिल जीत रहा है और इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.

वायरल Anita Ram|
मां के पास उछल-कूद कर अटखेलियां करता दिखा नन्हा गधा, जानवर की शरारतों ने जीता सबका दिल (Watch Viral Video)
अटखेलियां करता नन्हा गधा (Photo Credits: X)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों से जुड़े कई वीडियो अक्सर देखने को मिलते रहते हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं. जंगली जानवरों से लेकर पालतू जानवरों (Pet Animals) तक के वीडियो लोगों को खासा आकर्षित करते हैं. उनमें भी नन्हे जानवरों की अटखेलियों और शरारतों से जुड़े वीडियो लोग देखना काफी पसंद करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा गधा (Donkey) अपनी मां के सामने उछल-कूद करते हुए अटखेलियां करता दिख रहा है. यह जानवर दौड़ते-भागते अपनी शरारतों से लोगों का दिल जीत रहा है और इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.

इस वीडियो @ShouldHaveAnima नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बच्चे गधे सबसे प्यारे होते हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 118.7k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- खरगोश के कान वाला छोटा घोड़ा, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- गधे आम तौर पर मुझे नहीं पता था कि वे कितने प्यारे होते हैं, उधर तीसरे यूजर ने लिखा है- यहां तक कि वयस्क गधे भी प्यारे होते हैं. यह भी पढ़ें: मालिक से गले मिलने के लिए उसकी दुकान पर जा पहुंचा गधा, फिर जो हुआ... दिल जीत लेगा यह Viral Video

मां के पास उछल-कूद कर मस्ती करता नन्हा गधा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हरी-भरी घास वाली जगह पर नन्हे गधे की मां नजर आ रही है, जबकि उसके आसपास उसका नन्हा बच्चा उछल-कूद करते हुए यहां से वहां दौड़ रहा है. नन्हा गधा अपनी मां की मौजूदगी में हरी-भरी घास पर दौड़ते हुए खूब मस्ती कर रहा है. उसकी अटखेलियों को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change