सऊदी अरब में एम्यूजमेंट पार्क में अचानक झूला टूटा, 23 लोग घायल; कैमरे में कैद हुआ हादसा | Video
Viral Video Captures Ride Collapses | X

सऊदी अरब के ताइफ शहर स्थित ग्रीन माउंटेन एम्यूजमेंट पार्क में गुरुवार को एक झूले के टूटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना उस वक्त हुई जब '360 डिग्री' नाम का थ्रिल राइड अचानक टूटकर गिर पड़ा. इस दर्दनाक हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि राइड पर बैठे लोग झूले का आनंद ले रहे हैं, तभी अचानक झूले का खंभा टूटता है और झूला जोरदार आवाज के साथ नीचे गिर जाता है. झूले पर बैठे लोग चीखते-चिल्लाते हुए दुआएं मांगते हैं, और देखते ही देखते पूरा राइड जमीन से जा टकराता है.

मौके पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, झूले के टूटने के बाद उसका एक हिस्सा इतनी तेज रफ्तार से पलटा कि उसने पास खड़े कुछ लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया. कुछ लोग उस समय राइड में बैठे हुए थे, जब वह अचानक नीचे गिर पड़ा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.

तेज रफ्तार में पलटा झूला; वीडियो वायरल

तुरंत हरकत में आई सुरक्षा टीम और आपात सेवाएं

घटना की जानकारी मिलते ही आपातकालीन सेवाएं और सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंच गए. घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल भेजा गया. स्थानीय प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और दुर्घटना के सही कारणों की पड़ताल की जा रही है.

दिल्ली में भी हुआ था ऐसा ही हादसा

ऐसी ही एक घटना कुछ महीने पहले दिल्ली के फन एन फूड वॉटर पार्क में भी हुई थी, जहां 24 वर्षीय महिला प्रियंका की झूले से गिरने के कारण मौत हो गई थी. उस मामले में भी सीट बेल्ट की खराबी को हादसे की वजह बताया गया था.