COVID-19 Test At Home: कोरोना संकट (Corona Crisis) के इस दौर में कई लोग डर के मारे अपना कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराने से कतराते हैं, क्योंकि उन्हें कोरोना टेस्ट के तरीकों को देखकर काफी डर लगता है, लेकिन अब मार्केट में नई कोरोना टेस्ट किट (Corona Test Kit) आ गई है, जिससे लोगों का यह डर काफी हद तक कम हो सकता है. दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे स्थित माई लैब ने घर पर कोरोना टेस्ट करने वाली किट कोविसेल्फ (Coviself) बनाई है, जिससे आप सिर्फ 2 मिनट में घर बैठे कोरोना टेस्ट कर सकते हैं और 15 मिनट में आपको नतीजा मिल सकता है. आईसीएमआर के अनुसार, अगर घर पर एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आता है तो आपको आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है.
ICMR ने कोरोना टेस्ट को लेकर एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कोरोना टेस्ट किट को किसी भी मेडिकल स्टोर या फार्मासिस्ट शॉप से लिया जा सकता है, लेकिन इसका इस्तेमाल उन्ही लोगों को करना चाहिए जिनमें कोरोना से जुड़े लक्षण दिख रहे हैं या फिर वो किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं. चलिए जानते हैं घर पर कैसे कोरोना टेस्ट कर सकते हैं और इस दौरान किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. यह भी पढ़ें: COVID-19 Home Testing Kit: कोरोना की होम टेस्ट किट ‘कोविसेल्फ’ का कौन और कैसे कर सकता है इस्तेमाल, देखें वीडियो
घर पर ऐसे करें कोरोना टेस्ट
- सबसे पहले अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से अच्छी तरह से साफ करें.
- किसी अच्छे साफ-सुथरे टेबल या प्लेटफॉर्म पर कोरोना टेस्ट किट को रखें.
- अब टेस्ट से पहले अपने कोरोना टेस्ट किट को ओपन करें.
- अब सबसे पहले मैनुअल निकालें और अगर आपने Coviself App डाउनलोड नहीं किया है तो सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करें.
- इसके बाद बफर ट्यूब को खोलें और इसे तीन बार टैप करें, फिर उसका कैप खोलें.
- अब नेजल स्वैब को नीचे से खोलकर, कोविड टेस्ट करने वाले व्यक्ति की नाक के पास ले जाएं और उसके नाक के दोनों छेदों में करीब 3-4 सेंटीमीटर अंदर डालकर 5 बार घुमाएं. इस प्रक्रिया को वैसे ही करें जैसे हम ईयरबड से कान को साफ करते हैं.
- इसके बाद नेजल स्वैब में लिए गए सैंपल को बफर ट्यूब में डालें, फिर इसे 10 बार अपने हाथ से घुमाएं.
- अब नेजल स्वैब पर बने हुए ब्रेकिंग प्वाइंट से उसे तोड़ दें और बायोहजार्ड बैग में डाल दें. फिर आधा हिस्सा बफर ट्यूब में ही रहने दें और कैप लगाकर बंद कर दें.
- इन सारी प्रक्रियाओं के बाद बारी आती है टेस्ट कार्ड की, अब बफर ट्यूब से सैंपल की दो बूंदे टेस्ट कार्ड पर डालें.
- अब कुछ ही मिनटों में टेस्ट कार्ड पर सी-लाइन दिखाई देगी, जिससे यह पता चलेगा कि आपने टेस्ट सही तरीके से किया है या आपका टेस्ट वैलिड है या नहीं.
- अगर थोड़ी देर बाद टी-लाइन भी दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आप कोरोना पॉजिटिव हैं. अगर यह लाइन न दिखे तो आप निगेटिव हैं.
- अब आप इस टेस्ट कार्ड की फोटो खींचकर Coviself App पर अपलोड करें, जिसके बाद आपको टेस्ट की रिपोर्ट ऐप पर ही मिल जाएगी. यह भी पढ़ें: COVID Home Testing Kit: अगले हफ्ते के अंत तक पूरे भारत में मिलने लगेगी कोरोना की होम टेस्ट किट ‘कोविसेल्फ’
गौरतलब है कि इस प्रक्रिया का पालन करते हुए या इन बातों का ख्याल रखते हुए आप घर पर आसानी से कोरोना टेस्ट कर सकते हैं. टेस्ट के बाद उपयोग में लाई गई सभी सामग्रियों को बायोहजार्ड बैग में डालकर डिस्पोज जरूर करें, ताकि संक्रमण के खतरे को दूर किया जा सके. अगर आपकी रिपोर्ट निगेटिव भी आती है तो भी उसे डिस्पोज करें.