ट्रंप का टैरिफ बम... इराक, श्रीलंका पर 30 प्रतिशत तो फिलीपींस पर लगाया 25 फीसदी टैक्स, भारत फिलहाल लिस्ट से बाहर
Donald Trump | X

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ (आयात शुल्क) के हथियार से वैश्विक व्यापार जगत को झटका दिया है. 9 जुलाई को ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका 1 अगस्त 2025 से फिलीपींस, इराक, मोल्दोवा, अल्जीरिया, लीबिया, ब्रुनेई और श्रीलंका पर 25 फीसदी से 30 फीसदी तक का टैरिफ लागू करेगा. यह फैसला उस घोषणा के ठीक एक दिन बाद आया है जब अमेरिका ने दक्षिण कोरिया, जापान समेत 14 देशों पर टैरिफ लागू किया था.

फिलहाल भारत का नाम इस लिस्ट में नहीं है, लेकिन ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि BRICS देशों (भारत भी जिनमें शामिल है) पर जल्द ही 10% टैरिफ लगाया जा सकता है. ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर अंतिम फैसला जल्द लिया जाएगा. भारत ने पहले ही 150 डॉलर से 200 बिलियन डॉलर के व्यापार पर आधारित प्रस्ताव अमेरिका को भेजा है, जिसे अब अमेरिकी प्रशासन की समीक्षा के बाद मंजूरी मिल सकती है.

ट्रंप ने कहा, “अब हम हर देश को पत्र भेज रहे हैं कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा. कुछ इसमें बदलाव कर सकते हैं अगर उनके पास कोई ठोस वजह हो.” ट्रंप का इशारा साफ है – अब टैरिफ अमेरिका की कूटनीतिक और व्यापारिक ताकत को बढ़ाने का साधन बन चुका है.

हालांकि, ट्रंप ने 14 देशों पर टैरिफ लगाने की तारीख 9 जुलाई से बढ़ाकर 1 अगस्त कर दी है, जिससे इन देशों को समझौते करने का एक आखिरी मौका मिला है. इस टैरिफ की सबसे अधिक दर 40% म्यांमार और लाओस पर लागू की गई है.

किन देशों पर कितना टैरिफ?

  • फिलीपींस 25%
  • ब्रुनेई 25%
  • मोल्दोवा 25%
  • इराक 30%
  • अल्जीरिया 30%
  • लीबिया 30%
  • श्रीलंका 30%

इन देशों को भेजे गए पत्रों में टैरिफ की विस्तृत जानकारी साझा की गई है. यह टैरिफ 1 अगस्त से प्रभावी होंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर किसी देश का व्यापार या राजनयिक संबंध अमेरिका के हित में नहीं है, तो टैरिफ लगाया जाएगा.