बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक इंस्टाग्राम अकाउंट सड़क पर चलती महिलाओं के वीडियो उनकी इजाज़त के बिना पोस्ट कर रहा था. इस घटना के बाद लोगों में भारी गुस्सा है.
क्या है पूरा मामला?
मामला तब सामने आया जब एक लड़की ने खुद इंस्टाग्राम पर इस बारे में बताया. उसने बताया कि बेंगलुरु की मशहूर चर्च स्ट्रीट और दूसरे इलाकों में एक शख्स घूम-घूमकर महिलाओं के वीडियो बनाता है और उन्हें अपने इंस्टाग्राम पेज पर डाल देता है.
पीड़ित लड़की ने बताया कि उसका वीडियो भी बिना उसकी सहमति के बनाया गया. जब उसने वीडियो हटाने के लिए कहा और अकाउंट को रिपोर्ट भी किया, तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस वीडियो के कारण उसे लोगों से भद्दे और अश्लील मैसेज आने लगे.
पेज पर क्या है?
जिस इंस्टाग्राम पेज पर ये वीडियो डाले जा रहे हैं, उस पर ऐसे कई वीडियो हैं. ज्यादातर वीडियो में महिलाएं हैरान दिख रही हैं क्योंकि कैमरा अचानक उन पर आ जाता है. कई वीडियो तो ऐसे हैं जिनमें महिलाओं को पता भी नहीं है कि उन्हें रिकॉर्ड किया जा रहा है.
View this post on Instagram
पीड़िता ने क्या कहा?
एक महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा, "यह शख्स चर्च स्ट्रीट पर 'भीड़' का वीडियो बनाने का नाटक करता है, लेकिन असल में यह सिर्फ महिलाओं का पीछा करता है और बिना उनकी इजाज़त के उन्हें रिकॉर्ड करता है. यह मेरे साथ हुआ. मुझे यकीन है कि कई और महिलाओं को पता भी नहीं होगा कि उनका वीडियो भी बनाया गया है."
उसने आगे कहा, "मेरा अकाउंट पब्लिक होने का यह मतलब नहीं है कि कोई भी मुझे पब्लिक में फिल्मा सकता है. सहमति ऐसे काम नहीं करती. आप इस तरह से इंस्टाग्राम पर व्यूज़ या फॉलोअर्स नहीं बढ़ा सकते." पीड़िता ने अपनी पोस्ट में बेंगलुरु सिटी पुलिस और साइबर क्राइम सीआईडी को टैग करके मदद मांगी है ताकि उस अकाउंट को बंद करवाया जा सके.
फिलहाल, बेंगलुरु पुलिस की तरफ से इस मामले पर कोई जवाब नहीं आया है. यह घटना दिखाती है कि सोशल मीडिया पर व्यूज़ और लाइक पाने के लिए लोग किस तरह दूसरों की निजता (Privacy) का हनन कर रहे हैं.













QuickLY