Fact Check: नेपाल में बादल फटने का लाइव वीडियो हो रहा वायरल, जानें इसकी सच्चाई
Viral Video Cloudburst in Nepal is Fake | X

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह नेपाल में बादल फटने (Cloudburst) का लाइव फुटेज है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो गए, क्योंकि इसमें पहाड़ों के ऊपर से तेज रफ्तार से बादल पानी निकलता दिख रहा है और अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बनती है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह वीडियो असली है तो नहीं, यह वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से तैयार किया गया है और इसका नेपाल से कोई लेना-देना नहीं है. यह वीडियो कृत्रिम रूप से जनरेट किया गया (AI Generated) है. इसमें दिखाया गया वातावरण, बादलों का आकार, और पानी का बहाव असली प्राकृतिक घटना जैसा नहीं है.

Fact Check: क्या केंद्र सरकार ने युवाओं में अचानक हो रही मौतों पर अध्ययन शुरू किया है? जानिए सच्चाई.

आजकल AI टूल्स से बेहद रियलिस्टिक वीडियो तैयार कर रही हैं. इनमें नकली ध्वनि, प्रभाव और पृष्ठभूमि ऐसे दिखते हैं कि असली और नकली में फर्क करना आम आदमी के लिए मुश्किल हो जाता है.

नेपाल का बताया जा रहा Video है फेक

यह सच है कि नेपाल में मानसून के दौरान भारी बारिश और भूस्खलन होते हैं, और कई बार जान-माल की हानि भी होती है. लेकिन इस वीडियो का उस स्थिति से कोई संबंध नहीं है. यह वायरल वीडियो नेपाल का नहीं है. ऐसे वीडियो से सावधान रहें और सिर्फ सच्ची व जांची-परखी जानकारी ही साझा करें.

फेक Videos को पहचानें

कृपया सोशल मीडिया पर किसी भी वीडियो या खबर को बिना जांचे-परखे शेयर न करें. किसी भी आपदा से जुड़ी खबरों की पुष्टि केवल सरकारी एजेंसियों या विश्वसनीय न्यूज प्लेटफॉर्म्स से करें. फर्जी वीडियो न केवल भ्रम फैलाते हैं, बल्कि जनता में अनावश्यक डर और घबराहट पैदा कर सकते हैं.