Hindi-Marathi Row: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav, Nirahua)ने मंच से जोरदार भाषण दिया. अपने संबोधन में उन्होंने महाराष्ट्र में हाल ही में छिड़े हिंदी- मराठी भाषा विवाद को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का नाम लिए बिना निशाना साधा.
गर्व से भोजपुरी बोलिए; निरहुआ
निरहुआ ने कहा, "चाहे आप किसी भी भाषा में शिक्षा लें, लेकिन बोलिए तो गर्व से भोजपुरी में. उन्होंने आगे कहा, "चाहे आप दिल्ली में रहिए, मुंबई में या मैसूर में, पढ़िए-लिखिए किसी भी भाषा में, लेकिन बोलिए तो गर्व से भोजपुरी में. यह भी पढ़े: Hindi-Marathi Controversy: ‘भाषाई एकता को नुकसान न पहुंचाएं’, हिंदी-मराठी विवाद पर नकवी का संदेश
निरहुआ ने उद्धव -राज ठाकरे पर साधा निशाना
भोजपुरी वालों के साथ मैं खड़ा राहुंगा- निरहुआ
भोजपुरी भाषा और संस्कृति की अहमियत बताते हुए निरहुआ ने कहा, "मैं एक कलाकार हूं और भोजपुरी के लिए काम करता हूं. देश में जो भी भोजपुरी बोलने या समझने वालों के साथ मारपीट करेगा, मैं हमेशा उसके खिलाफ खड़ा रहूंगा.
समाजवादियों पर भी बोला हमला
निरहुआ ने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "परिवारवादियों ने हमेशा पूर्वांचल को नजर अंदाज किया है. निरहुआ ने कहा कि PDA यानी 'पारिवारिक डकैत अलायंस' ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.













QuickLY