हथिनी ने रेलवे ट्रैक पर दिया बच्चे को जन्म, करीब दो घंटे तक रुकी रही ट्रेन, देखें इस घटना का Viral Video
हथिनी ने रेलवे ट्रैक पर दिया बच्चे को जन्म (Photo Credits: X)

Elephant Gives Birth on Railway Track: जंगल में बच्चे को जन्म देते जानवरों (Animals) के कुछ वीडियो आपने देखे होंगे, लेकिन इन दिनों झारखंड (Jharkhand) से एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को खासा प्रभावित कर दिया है. दरअसल, एक गर्भवती हथिनी (Elephant) ने रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर बच्चे को जन्म दिया, जिसके चलते उस रूट पर करीब दो घंटे तक ट्रेन रुकी रही. ट्रेन को इसलिए रोक कर रखा गया, ताकि एक जंगली हथिनी अपने बच्चे को रेलवे ट्रैक पर सुरक्षित जन्म दे सके. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसमें जन्म के बाद हथिनी को उसके बच्चे के साथ ट्रैक से सुरक्षित निकलते हुए देखा गया.

इस वीडियो को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना को संवेदनशीलता की जीवंत मिसाल बताते हुए कैप्शन में लिखा है- जहां आमतौर पर हमें इंसान और वन्यजीव संघर्ष की खबरें सुनने को मिलती हैं, वहीं यह दृश्य मानवीय करुणा और वन्यजीवों के साथ सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व का बेहतरीन उदाहरण है. यह भी पढ़ें: Viral Video: गजराज के साथ सड़क से गुजर रहा था नन्हा हाथी, तरबूज खाने के लिए दौड़कर पहुंचा महिला के पास और फिर...

हथिनी ने रेलवे ट्रैक पर दिया बच्चे को जन्म

इसके साथ ही उन्होंने झारखंड के वन विभाग और रेल अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की वजह से हथिनी और उसके बच्चे की जान बच गई, साथ ही उन्होंने मानवता की एक खूबसूरत मिसाल भी पेश की है. आगे उन्होंने कहा कि यह घटना बताती है कि जब इंसान और जानवरों के बीच समझदारी होती है तो ऐसे अद्भुत नतीजे सामने आते हैं. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हथिनी की ममता और रेलवे अधिकरियों का मानवता की सराहना कर रहे हैं.