Viral Video: गजराज के साथ सड़क से गुजर रहा था नन्हा हाथी, तरबूज खाने के लिए दौड़कर पहुंचा महिला के पास और फिर...
तरबूज खाने के लिए महिला के पास पहुंचा हाथी (Photo Credits: X)

Elephant Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. खासकर, हाथियों (Elephants) के परिवार और नन्हे हाथियों (Baby Elephant) से जुड़े वीडियो लोगों का दिल जीत लेते हैं, इसलिए ऐसे मनमोहक वीडियो देखते ही देखते छा जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी बड़े हाथी के साथ सड़क से गुजर रहा होता है, तभी तरबूज खाने के लिए नन्हा हाथी महिला की तरफ दौड़ लगा देता है और फिर जो होता है, उसे देखकर यकीनन आप अपना दिल हार जाएंगे.

इस मनमोहक वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- हाथी के बच्चे कितने प्यारे होते हैं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- मुझे मेरे बचपन का एक पल याद आ गया है, जब मैं भी कुछ मांगता था और लोग मुझे दे देते थे. यह भी पढ़ें: Viral Video: हथिनी के साथ लिपटकर सोता दिखा नन्हा हाथी, मां और बच्चे का यह क्यूट वीडियो जीत लेगा आपका दिल

तरबूज खाने के लिए महिला के पास दौड़कर पहुंचा हाथी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी सड़क पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान वो एक दुकान के पास पहुंचा और तरबूज मांगने लगा. वहां मौजूद एक महिला उसे तरबूज देने लगती है और नन्हा हाथी मजे से तरबूज खाने लगता है. महिला अपने हाथ से नन्हे हाथी को तरबूज का टुकड़ा देती है और नन्हा हाथी मजे से खाता है, तभी बड़ा हाथी भी वहां पर पहुंच जाता है और वो भी तरबूज खाने लगता है.