Shivaji Jayanti 2023 Messages in Hindi: भारत में वीर सपूतों में शुमार महाराष्ट्र (Maharashtra) के महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) को भारतीय गणराज्य का महानायक माना जाता था. मराठा गौरव ने साल 1674 में भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी. उनका जन्म 19 फरवरी 1630 को मराठा परिवार में हुआ था, इसलिए हर साल 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti) मनाई जाती है, जिसे शिव जयंती (Shiv Jayanti) और शिवाजी जयंती (Shivaji Jayanti) के नाम से भी जाना जाता है. इस साल शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती मनाई जा रही है. शिवाजी महाराज का नाम शिवाजी भोसले था, लेकिन जब साल 1674 में औपचारिक तौर पर उन्हें मराठा साम्राज्य का ताज पहनाया गया, तब वो छत्रपति कहलाए.
महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाया जाती है और इस अवसर पर पूरे राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इतिहास इस बात का गवाह है कि शिवाजी महाराज न तो दिल्ली की गद्दी के आगे झुके और न ही अंग्रेजों के सामने. शिवाजी जयंती के इस खास अवसर पर आप इन मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और एसएमएस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- दुश्मनों के सम्मुख जिनके शीश नहीं झुकते हैं,
वही अपना इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखते हैं.
शिवाजी जयंती की शुभकामनाएं
2- हम शेर हैं, शेरों की तरह हंसते हैं,
क्योंकि हमारे दिलों में,
छत्रपति शिवाजी राजे बसते हैं.
शिवाजी जयंती की शुभकामनाएं
3- बिना रुके हर कठिनाई में कदम बढ़ाना.
आसान नहीं है मातृभूमि पर शीश चढ़ाना.
शिवाजी जयंती की शुभकामनाएं
4- शूरवीरों की है यह धरती,
वीर शिवाजी पालनहार,
बुराई जिससे डरकर भागे,
ऐसी गूंजी है हुंकार.
शिवाजी जयंती की शुभकामनाएं
5- मां ने चलना सिखाया,
पिता ने मुझे बोलना सिखाया,
और शिवाजी महाराज ने,
हमें जीना सिखाया.
शिवाजी जयंती की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के सबसे बहादुर और बुद्धिमान सम्राटों में से एक थे. उनकी जयंती मनाने की शुरुआत साल 1870 में पुणे में महात्मा ज्योतिराव फुले द्वारा की गई थी. महात्मा फुले ने रायगढ़ में शिवाजी की समाधि की खोज की थी, उनके बाद शिवाजी जयंती मनाने की परंपरा को गंगाधर तिलक ने आगे बढ़ाया, इसलिए उनकी जयंती को धूमधाम से मनाया जाता है.