Shab-e-Qadr Mubarak 2020 Wishes & Images: भारत में 20 मई 2020 की रात से 21 मई की शाम तक शब-ए-कद्र (Shab-e-Qadr) मनाया जा सकता है. शब-ए-कद्र को लैलातुल कद्र (Laylatul Qadr) कहा जाता है और अंग्रेजी में इसे नाइट ऑफ डिक्री (Night of Decree) भी कहा जाता है. इसे शक्ति की रात, मूल्यों की रात, भाग्य की रात या उपायों की रात भी कहा जाता है. इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, शब-ए-कद्र की रात ही पवित्र कुरान को पहली बार स्वर्ग से धरती पर भेजा गया था और इसी रात कुरान के पहले छंद पैगंबर मोहम्मद (SAW) को बताए गए थे. शब-ए-कद्र रमजान (Ramadan) महीने के आखिरी 10 दिनों में यानी 21वें, 22वें, 25वें, 27वें या 29वें दिन में से किसी एक दिन मनाया जाता है. हालांकि दुनिया भर के सुन्नी मुसलमानों ने रमजान के 27वें दिन को शब-ए-कद्र के रूप में चुना है.
इस साल कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते लोग रमजान की सारी रस्में अपने घरों में रहकर अदा कर रहे हैं. ऐसे में शब-ए-कद्र के खास अवसर पर आप अपने तमाम मुस्लिम दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को सोशल मीडिया के जरिए ये आकर्षक वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, शायरी, फोटो एसएमएस और एचडी वॉलपेपर्स भेजकर मुबारकबाद दे सकते हैं.
1- शब-ए-कद्र मुबारक
2- शब-ए-कद्र मुबारक
3- शब-ए-कद्र मुबारक
4- शब-ए-कद्र मुबारक
5- शब-ए-कद्र मुबारक
गौरतलब है कि दुनिया भर के मुसलमान रमजान के महीने में रोजा रखते हैं. इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने रमजान के आखिरी दस दिन बेहद खास माने जाते हैं. इस दौरान मुसलमान अपना ज्यादा से ज्यादा समय कुरान की आयतों को पढ़ने और नमाज अदा करने में बिताते हैं. इस्लामिक मान्यता के अनुसार, शब-ए-कद्र की रात को पढ़ी जाने वाली नमाज 83 साल की इबादत के बराबर मानी जाती है. 29 या 30 रमजान पूरा होने के बाद चांद का दीदार होने पर दुनिया भर के मुसलामन 24 या 25 मई को ईद मनाएंगे.