Ramadan 2021 Date in Saudi Arabia: सऊदी अरब में कब शुरू हो रहा है रमजान का महीना, पढ़ें पूरी डिटेल्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

रियाद, 8 अप्रैल: रमजान (Ramzan) जिसे रमदान (Ramadan 2021 ) के नाम से भी जाना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है. यह एक ऐसा समय है जब दुनिया भर के मुसलमान प्रार्थना, रोजा, दान देने और धार्मिक भक्ति पर ध्यान केंद्रित करते हैं. ऐसा माना जाता है कि रमजान के महीने के दौरान ही आर्कगेल गैब्रियल स्वर्ग से उतरे थे और पैगंबर मुहम्मद को संदेश दिया था. इस्लामिक चांद Hijri) कैलेंडर का सबसे पवित्र महीना रमजान इसी महीने आ रहा है. सऊदी अरब और अन्य देशों में मुसलमानों के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है. रमज़ान की शुरुआत की सही तारीख निर्धारण अमावस्या को होती है. रमजान की शुरुआत के लिए सऊदी अरब, बहरीन, मिस्र, कुवैत, ओमान, कतर, रियाद जैसे कई देशों में अमावस्या के चांद को देखा जाना महत्व रखता है. यह भी पढ़ें: Ramadan 2021 Date in India: कब शुरू हो रहा है रमजान का महीना, पढ़ें पूरी डिटेल्स

सऊदी अरब में रमजान की तारीख 2021:

प्रत्येक माह की 29 वीं रात को अमावस्या का चांद दिखने के आधार पर इस्लामिक महीने 29 और 30 तारीख के बीच रमजान की तारीख निर्धारित होती है. नए महीने की शुरुआत आधे चांद को देख कर होती है. यदि 29 तारीख को चांद नहीं दिखाई देता हैं तो महीने का 30 दिन पूरा हो जाता है और अगले दिन एक नया महीना शुरू होता है. सऊदी अरब ने 15 मार्च को शाबान महीने के पहले दिन के रूप में घोषित किया. इसलिए मुस्लिम बहुल देश में मुसलमान 12 अप्रैल को अमावस्या का चांद देखने की कोशिश करेंगे. जो कि शाबान महीने का 29 वां दिन है. यदि 12 अप्रैल को चांद दिखाई देता है तो सऊदी अरब में रमजान 13 अप्रैल 2021 से शुरू होगा. यदि 12 अप्रैल को चांद नहीं दिखाई देता है तो शाबान महीने का 30 दिन पूरा हो जाएगा और रमजान 14 अप्रैल से शुरू होगा.

सऊदी अरब में कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आगंतुकों और उमराह तीर्थयात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. नए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि केवल उन तीर्थयात्रियों को ही अल-मस्जिद अन नबावी (पैगंबर की मस्जिद) और मस्जिद अल-हरम (महान मस्जिद) की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी जो कोविड के दोनों टीके लगवा चुके हैं. पहली बार रमजान के दौरान नए प्रतिबंधों लागू किया जाएगा.