Bulandshahr Shocker: टीचर की शर्मनाक हरकत! बच्ची यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आई तो शिक्षिका को आया गुस्सा, मासूम को पैंट उतरावाकर क्लास में बिठाया, परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर किया हंगामा
Credit-(Pixabay)

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: शिक्षक भगवान का रूप होते है, लेकिन कुछ दिनों में शिक्षकों की ओर से छोटे छोटे छात्रों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आने के कारण इस सन्मान के पेशे को अभी अब कलंक लग रहा है. ऐसी ही एक घटना बुलंदशहर के औरंगाबाद से सामने आई है. जहांपर एक छोटी बच्ची को केवल स्कूल का यूनिफॉर्म नहीं पहनकर आने की वजह से क्लास टीचर ने उसके साथ ऐसा काम किया जो कोई सोच भी नहीं सकता.

महिला टीचर ने बच्ची को क्लास में पैंट उतरवाकर बैठने के लिए कहा. इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों में और लोगों में आक्रोश फ़ैल गया है.बच्चे के साथ इस तरह की घटिया हरकत करने के कारण परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिक्षिका पर कार्रवाई करने की मांग की.ये भी पढ़े:VIDEO: क्रूरता की हदें पार! रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने अपनी कार से सड़क पर कुत्ते के बच्चे को 4 बार कुचला, महूआ मोईत्रा ने की कार्रवाई की मांग, बुलंदशहर का वीडियो आया सामने

क्या है पूरा मामला?

ये घटना औरंगाबाद पुलिस स्टेशन की हद में आनेवाली एक इंग्लिश मीडियम स्कूल की है. बताया जा रहा है कि बच्ची पहली क्लास में पढ़ती है. वह स्कूल में यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आई थी. छात्रा स्कूल में काला कलर का पैंट पहनकर आई हुई थी. जिसके कारण टीचर बच्ची पर काफी भड़क गई और उसने बच्ची को पैंट उतरावाकर क्लास में बैठने के लिए कहा. इस घटना की जानकारी जब परिजनों के पास पहुंची तो वे स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा

स्कूल की जब छुट्टी हुई तो जो हुआ, उसने अपने परिजनों को बताया. इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और इसके बाद कोतवाली पुलिस स्टेशन पहुंचकर महिला टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. बताया जा रहा है कि इसके लिए स्कुल के प्रिंसिपल ने परिजनों से माफ़ी मांगी है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.