प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)
जर्मनी में संसद के निचले सदन के लिए 23 फरवरी को मतदान हुआ. पोल्स में कोई भी पार्टी बहुमत के करीब नहीं है.जर्मनी में तय समय से सात महीने पहले हुए मध्यावधि चुनाव के लिए 23 फरवरी को मतदान हुआ.
ओलाफ शॉल्त्स के नेतृत्व में गठित तीन दलों की गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई, जिसके कारण समय से पहले चुनाव हुए.
ओपिनियन पोल्स में सेंटर-राइट पार्टी सीडीयू/सीएसयू लगातार शीर्ष पर बनी रही.
इस चुनाव में धुर-दक्षिणपंथी दल ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) का जनाधार बढ़ता नजर आ रहा है. पोल्स में एएफडी दूसरे नंबर पर है.
अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करना, ट्रंप प्रशासन के अंतर्गत अमेरिका के साथ संबंध, यूक्रेन युद्ध और आप्रवासन नीति नई सरकार के आगे बड़ी चुनौतियां होंगी.












QuickLY