Ramadan 2021 Date in India: कब शुरू हो रहा है रमजान का महीना, पढ़ें पूरी डिटेल्स

मुसलमान रमजान का बेसब्री से इंतजार करते हैं, जिसे रमदान (Ramadan) रमजान, रोज़े का महीना भी कहा जाता है. रमज़ान (Ramzan 2021) इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना है. मुस्लिम समुदाय इस महीने को परम पवित्र मानता है. इस महीने में रोजा रखा जाता है और नमाज भी पढ़ी जाती है.

त्योहार Snehlata Chaurasia|
Ramadan 2021 Date in India: कब शुरू हो रहा है रमजान का महीना, पढ़ें पूरी डिटेल्स
रमजान, (फोटो क्रेडिट्स:Pixabay)

मुसलमान रमजान (Ramadan 2021) का बेसब्री से इंतजार करते हैं, जिसे रमदान (Ramadan)  रोज़े का महीना भी कहा जाता है. रमज़ान (Ramzan 2021) इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना है. मुस्लिम समुदाय इस महीने को बहुत पवित्र मानता है. इस महीने में रोजा रखा जाता है और नमाज भी पढ़ी जाती है. बच्चे हो या बूढ़े हर कोई रमजान को बहुत ही धूमधाम से मनाता है. इस महीने की शुरुआत चांद देखकर होती है.

इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के तहत अन्य महीनों की तरह, रमजान का पहला दिन अमावस्या के दिन तय किया जाता है. भारत में रमजान की तारीख घोषित करने के लिए मुस्लिम स्थानीय लोगों के साक्ष्य पर निर्भर रहते हैं. बहरीन (Bahrain), मिस्र (Egypt), कुवैत (Kuwait), ओमान (Oman), कतर (Qatar) और संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) जैसे देश आमतौर पर रमजान के पहले दिन को चिह्नित करने के लिए सऊदी अरब की अमावस्या को फ़ॉलो करते हैं. अमावस्या को देखना विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे वायुमंडलीय स्थिति, बादल और क्षितिज पर सूर्य और चंद्रमा के बीच की दूरी आदि.

भारत में रमजान की तारीख 2021:

चंद्र कैलेंडर के अनुसार रमजान का महीना 29 या 30 दिन के होते हैं, जो प्रत्येक महीने की 29 वीं रात को आधे चांद के दर्शन पर निर्भर करता है. यदि 29 तारीख को चांद नहीं दिखाई देता है तो महीने के 30 दिन पूरे हो जाते हैं और अगले दिन एक नया महीना शुरू होता है.

वर्तमान में शाबान महीना चल रहा है. भारत में 29वां शाबान 12 अप्रैल को होगा. यदि 12 अप्रैल को चांद देखा जाता है, तो भारत में रमजान 13 अप्रैल से शुरू होगा. अगर 12 अप्रैल को चांद दिखाई नहीं देगा तो शाबान महीने के 30 दिन पूरे हो जाएंगे और रमजान 14 अप्रैल से शुरू हो जाएगा.

रमजान के महीने के दौरान, मुसलमान सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं और विशेष दुआ करते हैं. रमजान का पवित्र माह मुसलमानों को आत्म-अनुशासन, आत्म-संयम और उदारता सिखाता है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel