Maha Kumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में आयोजित हो रहा महाकुंभ पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर से लाखों विदेशी मेहमान भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस और फ्रांस समेत कई देशों का मीडिया भी लगातार कवरेज में लगा हुआ है. इसी बीच एप्पल (Apple) के फाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की पत्नी लॉरेन पॉवेल (Laurene Powell) महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंची हैं. उनके साथ 40 सदस्यीय दल भी आया है.
पॉवेल की सनातन संस्कृति में आस्था और विश्वास है. निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद गिरि से दीक्षा लेने के बाद पॉवेल महाकुंभ में कल्पवास करेंगी. पॉवेल आज अपने नए नाम 'कमला' के रूप में पवित्र स्नान करेंगी.
महाकुंभ में पहुंची Steve Jobs की पत्नी Laurene Powell
Apple के फाउंडर Steve Jobs की पत्नी Laurene Powell करेंगी महाकुंभ में कल्पवास।
लोरेन पावेल आज 13 जनवरी को प्रयागराज आ गईं हैं।
उनके साथ 10 सदस्यीय टीम भी आई है पावेल का सनातन संस्कृति में आस्था और विश्वास है।
पावेल निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद गिरि से दीक्षा लेकर… pic.twitter.com/w6PFtLElTh
— Narpat mali (@MaliNarpat32700) January 14, 2025
महाकुंभ में लॉरेन पॉवेल को हुई एलर्जी
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: On former Apple CEO Steve Jobs' wife Laurene Powell Jobs, Spiritual leader Swami Kailashanand Giri says, "She is in my 'shivir'. She has never been to such a crowded place. She has got some allergies. She is very simple...All those people who… pic.twitter.com/1bQXP2lId7
— ANI (@ANI) January 14, 2025
स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिविर में ठहरी हैं लॉरेन पॉवेल
आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरी ने बताया, “वह मेरे शिविर में रुकी हैं. यह पहली बार है जब वह इतनी भीड़-भाड़ वाली जगह पर आई हैं. उन्हें कुछ एलर्जी हो गई है. वह बहुत साधारण स्वभाव की हैं. जो लोग हमारी परंपरा को नहीं जानते, वे सभी इससे जुड़ना चाहते हैं.” महाकुंभ हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित होने वाला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. महाकुंभ 2025, जो पूर्ण कुंभ है, 26 फरवरी 2025 तक चलेगा.
प्रमुख स्नान तिथियां:
- 14 जनवरी: मकर संक्रांति (पहला शाही स्नान)
- 29 जनवरी: मौनी अमावस्या (दूसरा शाही स्नान)
- 3 फरवरी: बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान)
- 12 फरवरी: माघी पूर्णिमा
- 26 फरवरी: महाशिवरात्रि
महाकुंभ 2025 भारतीय संस्कृति और परंपरा की भव्यता को दर्शाने वाला अनूठा अवसर है, जो विश्वभर से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करता है.