Mahakumbh 2025 Day 2: महाकुंभ 2025 का आज दूसरा दिन है, और मकर संक्रांति के अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. लाखों श्रद्धालु यहां संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं. पहले दिन ही डेढ़ करोड़ से अधिक लोग स्नान करने के लिए पहुंचे थे, और मकर संक्रांति पर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ की उम्मीद जताई जा रही है. श्रद्धालु गंगा में डूबकी लगाने के लिए जय- जयकार के साथ पहुंच रहे हैं.
वहीं महाकुंभ के शुरुआत के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सभी श्रद्धालुओं को हृदय से वंदन और अभिनंदन किया. उन्होंने महाकुंभ की बधाई दी और इस धार्मिक पर्व की महिमा को रेखांकित किया. यह भी पढ़े: Mahakumbh 2025: संगम पर स्पेनिश, जर्मन, रशियन और फ्रेंच में गूंजे ‘जय श्रीराम’ और ‘हर-हर गंगे’ के जयकारे
देखें वीडियो
#WATCH | UP | Prayagraj sees a sea of devotees at Maha Kumbh on Makar Sankranti pic.twitter.com/gAdFEWySnx
— ANI (@ANI) January 14, 2025
सोमवार से शुरू महाकुंभ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महाकुंभ के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी ने अपने संदेश में कहा, "आइए, महाकुंभ 2025 में सहभागी बनकर सनातन संस्कृति की इस गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनें. मां गंगा की कृपा से आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो."
महाकुंभ में सुरक्षा के खास इंतेजाम
महाकुंभ 2025 के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।. प्रयागराज में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है. साथ ही, हेल्पलाइन नंबर और मेडिकल कैम्प भी स्थापित किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न हो.
13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा
महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होने के बाद यह 26 फरवरी तक जारी रहेगा. इस महाकुंभ की विशेषता यह है कि यह 144 सालों बाद हो रहा है, जिसे बेहद खास और ऐतिहासिक माना जा रहा है. महाकुंभ एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जो हर 12 साल में आयोजित होता है, लेकिन इस बार यह खास 144 सालों बाद हो रहा है.