IMD Weather Forecast: देश में कहीं गर्मी का प्रकोप तो कहीं बारिश; पढ़ें अगले 3 दिनों का मौसम अपडेट
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: भारत में अगले कुछ दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है, तो वहीं कई इलाकों में गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, लद्दाख और उत्तराखंड में बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा, पंजाब और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश देखने को मिल सकती है.

Delhi Weather: दिल्ली में इस हफ्ते सताएगी गर्मी, 27 मार्च से चलेंगी तेज हवाएं.

आने वाले दिनों में जहां हिमाचल, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में बारिश होगी, वहीं उत्तर भारत, मध्य भारत और ओडिशा में भीषण गर्मी का असर रहेगा. दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ने की संभावना है.

इन राज्यों में होगी बारिश

हिमाचल प्रदेश, जम्मू, लद्दाख में 27 मार्च को बारिश के आसार हैं. पंजाब और उत्तराखंड में 26 से 28 मार्च के बीच हल्की बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में 28 और 29 मार्च को बारिश का अनुमान है. दक्षिणी राज्यों जैसे केरल और कर्नाटक में 26 मार्च को बारिश होने की संभावना जताई गई है.

ओडिशा में लू का खतरा, इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी

तेजी से बढ़ते तापमान के कारण कई राज्यों में भीषण गर्मी और उमस का असर दिख सकता है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में 27 से 29 मार्च तक भीषण गर्मी रहने की संभावना है. ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में 29 मार्च से 1 अप्रैल के बीच लू (Heat Wave) चल सकती है.

अगले कुछ दिनों का तापमान पूर्वानुमान

IMD के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान तक बढ़ सकता है. पूर्वी भारत में तापमान 4-6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. महाराष्ट्र के अंदरूनी हिस्सों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. मध्य भारत में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. गुजरात में अगले 2-3 दिनों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

दिल्ली में मार्च का सबसे गर्म दिन

राजधानी दिल्ली में बुधवार को इस साल का सबसे गर्म दिन हो सकता है. IMD के अनुसार, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है. इस साल मार्च में अब तक का सबसे उच्चतम तापमान दर्ज होने की संभावना है.