Gold Silver Price Today: मंगलवार सुबह सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 24 कैरेट सोने की कीमत में 10 रुपये का इजाफा हुआ है, जिससे दस ग्राम सोना अब ₹80,080 में बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और एक किलोग्राम चांदी ₹94,600 में बिक रही है. 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 10 रुपये का उछाल आया है. अब दस ग्राम 22 कैरेट सोना ₹73,410 में उपलब्ध है. मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में 24 कैरेट सोना ₹80,080 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹73,410 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
वहीं, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹80,230 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹73,560 प्रति 10 ग्राम है. दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में चांदी की कीमत ₹94,600 प्रति किलोग्राम है, जबकि चेन्नई में यह ₹1,02,100 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.
ये भी पढें: Indian Gold Reserves: भारतीय महिलाएं दुनिया के 11% सोने की मालिक, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मंगलवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. अमेरिकी सोने की कीमतें 0.3% बढ़कर $2,671.13 प्रति औंस हो गईं. सोने के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में भी 0.4% की तेजी आई है, जिससे यह $2,688.40 प्रति औंस पर पहुंच गया है. चांदी की कीमत में 0.2% का उछाल आया और यह $29.67 प्रति औंस पर पहुंच गई.
वहीं, पैलेडियम की कीमत 0.3% बढ़कर $941.26 प्रति औंस हो गई, जबकि प्लेटिनम में मामूली गिरावट देखी गई और यह $952.78 प्रति औंस पर आ गया.