Mahavatar Narsimha: 'महावतार नरसिम्हा' का टीज़र अनाउंसमेंट वीडियो जारी, कल इस वक्त होगा रिलीज (Watch Video)
Mahavatar Narsimha (Photo Credits: Hombale Films)

Mahavatar Narsimha: हॉम्बले फिल्म्स और कलीम प्रोडक्शंस ने निर्देशक अश्विन कुमार की बहुप्रतीक्षित एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' का टीज़र अनाउंसमेंट वीडियो जारी कर दिया है. इस अनाउंसमेंट के साथ ही मेकर्स ने यह भी बताया कि फिल्म का टीज़र 14 जनवरी को दोपहर 12:33 बजे रिलीज़ किया जाएगा. यह एनिमेटेड फिल्म भगवान विष्णु के अवतार नरसिंह पर आधारित है और भक्त प्रहलाद की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी में है. महावतार नरसिम्हा में अधर्म को नष्ट करने और मानवता को बहाल करने वाले भगवान विष्णु के रूप को दिखाया जाएगा. फिल्म का उद्देश्य न केवल दर्शकों को एक रोमांचक अनुभव देना है, बल्कि इसे भारतीय संस्कृति और पौराणिक कथाओं का एक सिनेमाई मास्टरपीस बनाना है.

हॉम्बले फिल्म्स और कलीम प्रोडक्शंस की यह पार्टनरशिप एक महाकाव्य सीरीज़ 'महावतार यूनिवर्स' की शुरुआत करेगी, जिसमें भगवान विष्णु के अन्य अवतारों की कहानियां भी शामिल होंगी. इस फिल्म की शूटिंग और विजुअल इफेक्ट्स का स्तर बहुत ही भव्य है. यह फिल्म 3D फॉर्मेट में और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी.

कल रिलीज होगा 'महाअवतार' नरसिम्हा का टीजर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

फिल्म के निर्देशक अश्विन कुमार ने इसे एक मजबूत कहानी के साथ पेश किया है. इसके प्रोड्यूसर्स शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने इसे भारतीय पौराणिक कथाओं का बेहतरीन सिनेमाई अनुभव बनाने का प्रयास किया है. महावतार नरसिम्हा के अनाउंसमेंट वीडियो में एक जोरदार संदेश दिया गया है -- "जब आस्था को चुनौती दी जाती है, तो वह प्रकट होते हैं." अब दर्शकों को फिल्म के टीज़र का बेसब्री से इंतजार है.