
Zimbabwe National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का तीसरा मुकाबला 25 फरवरी(मंगलवार) को हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जाएगा. पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद जिम्बाब्वे ने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब आयरलैंड जहां सीरीज बराबर करने के लिए बेताब होगा. इस बीच, आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे आखिरी टी20 मैच के लिए अपनी ड्रीम11 विनिंग फैंटेसी टीम संबंधित डिटेल्स के लिए नीचें स्क्रॉल करें. यह भी पढ़ें: आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे तीसरे टी20 के मिनी बैटल में जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी? इन स्टार खिलाड़ियों के बीच होगी भीषण जंग
वहीं जिम्बाब्वे अपने घरेलू मैदान पर दुर्लभ सीरीज जीत पक्की करना चाहेगा. दोनों टीमों ने क्षणिक चमक दिखाई है, लेकिन निरंतरता की कमी रही है. पिछले मैच में टोनी मुन्योंगा (नाबाद 43) ने जिम्बाब्वे को संभाला, जबकि आयरलैंड के लोर्कन टकर (46) की अच्छी पारी के बावजूद टीम 137/8 तक ही पहुंच सकी. क्रेग यंग की चार विकेट झटकी लेकिन टीम जीत नहीं दिला सकी.
आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे तीसरे टी20 2025 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन