Pongal 2021 Rangoli & Dotted Kolam Patterns: एक ओर जहां देश के कई हिस्सों में कल (14 जनवरी) मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्योहार मनाया जाएगा तो वहीं दक्षिण भारत में पोंगल (Pongal) के पर्व को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा. दरअसल, पोंगल दक्षिण भारतीयों के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसी दिन से उनके नए साल की शुरुआत होती है और वो फसलों की कटाई का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन सूर्य को अन्न और धन का दाता मानकर उनकी पूजा की जाती है. सूर्य देव को नई फसल से विशेष भोग बनाकर अर्पित किया जाता है. इस त्योहार को तमिलनाडु में लगातार चार दिनों तक मनाया जाता है. 14 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाए जाने वाले फसलों के इस पर्व में भोगी पोंगल, सूर्य पोंगल, मट्टू पोंगल और कानम पोंगल शामिल है.
पोंगल का पर्व मुख्य रूप से तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस बेहद खास अवसर पर लोग अपने घरों के मुख्य द्वार पर रंगोली और कोलम पैर्टर्न बनाते हैं. अगर आप भी पोंगल के लिए स्पेशल रंगोली डिजाइन या डॉट कोलम पैटर्न की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं खूबसूरत मुग्गुलु पैर्टन (Muggulu Pattern) और रंगोली डिजाइन्स (Rangoli Designs), जिन्हें आप इन ट्यूटोरियल वीडियो की मदद से आसानी से बना सकते हैं.
पोंगल कोलम डिजाइन 2021
आसान मग्गुलु पैटर्न
पोंगल के लिए डॉट वाली रंगोली
पोंगल 2021 कोलम डिजाइन
दरअसल, मकर संक्रांति के पर्व को देशभर में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. उत्तर भारत में इसे खिचड़ी और मकर संक्रांति के नाम से मनाया जाता है, जबकि गुजरात में इस उत्तरायण कहते हैं. आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में इस पर्व को 'संक्रांति' (Sankranti) के नाम से मनाया जाता है. तमिलनाडु में इस त्योहार को 'पोंगल' (Pongal) और पंजाब में लोहड़ी के नाम से मनाया जाता है. फसलों का यह त्योहार किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है.