New Pongal Rangoli Designs 2021 & Muggulu Patterns: आप सभी को फसलों के त्योहार (Festival of Harvest) पोंगल (Pongal) की शुभकामनाएं! अधिकांश लोग इस इस शुभ अवसर पर अपने घर के मुख्य द्वार को रंगोली (Rangoli) के डिजाइन और मग्गुलु पैटर्न (Maggulu Pattern) से सजाते हैं. विशेष रूप से तमिलनाडु (Tamil Nadu) में इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिताओं (Rangoli Competition) का आयोजन किया जाता है. बता दें कि फसलों का त्योहार 14 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगा. किसानों के प्रमुख पर्व पोंगल को मुख्य रूप से तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में मनाया जाता है. दरअसल, हिंदू धर्म में किसी भी खास अवसर पर घर-आंगन में रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप इस अवसर पर पोंगल रंगोली डिजाइन, पॉट रंगोली, मग्गुलु डिजाइन, पोंगल कोलम डिजाइन की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं.
पोंगल के त्योहार को धान की कटाई की खुशी में मनाया जाता है और इसे तमिल महीने ताई की पहली तारीख को मनाया जाता है, जो जनवरी के मध्य में पड़ता है. यह चार दिवसीय त्योहार सूर्य और इंद्र देव को समर्पित है. इन देवताओं की पूजा करके किसान अच्छी बारिश और बेहतर फसल की प्रार्थना करते हैं. चार दिवसीय उत्सव में भोगी पोंगल, सूर्य पोंगल, मट्टू पोंगल और कानम पोंगल शामिल है.
कोलम या रंगोली को संक्रांति मग्गुलु भी कहा जाता है जो समारोहों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
लेटेस्ट पोंगल कोलम डिजाइन
View this post on Instagram
पोंगल 2021 आसान रंगोली (देखें वीडियो)
हैप्पी पोंगल रंगोली डिजाइन
View this post on Instagram
पोंगल के लिए मग्गुलु डिजाइन
ईजी पॉट कोलम डिजाइन
View this post on Instagram
पोंगल 2021 कोलम डिजाइन
पोंगल स्पेशल रंगोली डिजाइन
View this post on Instagram
कोलम आमतौर पर घरों के दरवाजों के बाहर चावल के आटे से बनाए जाते हैं, इसलिए इन लेटेस्ट पोंगल पॉट कोलम, डॉट्स रंगोली और संक्रांति मग्गुलु पैटर्न के साथ समारोहों को और भी अधिक शुभ बनाएं. आप सभी के लिए पोंगल का यह पर्व ढेर सारी खुशियां लेकर आए.