माघ कृष्णपक्ष की पंचमी के दिन मनाया जाने वाला ‘पोंगल’ दक्षिण भारत के प्रमुख पर्वों में एक है. यह त्योहार तमिल हिंदुओं का प्रमुख त्योहार हैं. यह त्योहार हर साल 14-15 जनवरी को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं. पोंगल का तमिल अर्थ तूफ़ान या विप्लव होता हैं. प्रकृति को समर्पित यह पर्व फसलों की कटाई के बाद मनाया जाता है. इस पर्व का इतिहास कम से काम 1000 साल पुराना हैं. यह त्योहार श्रीलंका, मलेशिया, अमेरिका मॉरिशस, कनाडा और सिंगापूर में भी मनाया जाता हैं. उत्तर भारत और महाराष्ट्र में इसे मकर संक्रांति, बंगाल और आसाम में बिहू, आदि नामों से मनाया जाता है. तमिल कैलेंडर के अनुसार पोंगल 15 जनवरी से 18 जनवरी तक मनाया जाता है.
दक्षिण भारत में सूर्य के उत्तरायण होने वाले दिन पोंगल से ही नववर्ष का आरंभ माना जाता है. इस दिन घरों को साफ-सुथरा किया जाता हैं. घर के आंगन में खुबसूरत रंगोली निकाली जाती हैं. हिंदू धर्म में रंगोली शुभ का प्रतिक माना जाता हैं. तो हम आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट पॉट कोलम और डॉट वाली रंगोली के इन मनमोहक डिजाइनों से पोंगल के पर्व को बनाएं खास. यह भी पढ़े: Makar Sankranti 2021 Rangoli Designs: मकर संक्रांति पर घर के मुख्य द्वार पर बनाए मनमोहक रंगोली, देखें लेटेस्ट डिजाइन के ट्यूटोरियल वीडियोज
आसान पोंगल रंगोली आइडिया:
नवीनतम पोंगल रंगोली डिजाइन:
पोंगल पॉट कोलम रंगोली डिजाइन:
आसान रंगोली डिजाइन:
मग्गुलु डिजाइन:
पोंगल के एक दिन पहले भोगी का त्योहार मनाया जाता है, यह त्योहार बारिश के देवता भगवान इंद्र के सम्मान में मनाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है. सूर्य को अन्न धन का दाता मान कर चार दिनों तक उत्सव मानाया जाता है और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया जाता है