IPS Ravi Sinha: जानें कौन हैं आईपीएस ऑफिसर रवि सिन्हा, जिनके हाथों में सौंपी गई RAW की कमान
Raw | Photo: Wikipedia

नई दिल्ली: IPS ऑफिसर रवि सिन्‍हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख बनाया गया है. रवि सिन्‍हा 1988 छत्तीसगढ़ बैच के आईपीएस हैं. रवि सिन्हा को सोमवार को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया. केंद्र सरकार ने सोमवार को उनकी नियुक्ति की घोषणा की. रवि सिन्हा वर्तमान में कबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं. एक आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सिन्हा की दो साल के कार्यकाल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. J&K: कुपवाड़ा में LoC के पास मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 5 विदेशी आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी.

रॉ प्रमुख के रूप में रवि सिन्‍हा की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है. वह सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे. गोयल को सरकार ने कई बार एक्सटेंशन दिया था, उनका कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है. रवि सिन्हा, दो साल तक इस पद पर रहेंगे.

दो साल के लिए संभालेंगे जिम्मेदारी 

मौजूदा चीफ सामंत गोयल पंजाब कैडर के IPS हैं. सामंत गोयल के रॉ चीफ के कार्यकाल के दौरान कई उपलब्ध‍ियां भारत के नाम रहीं. जून 2019 में, सामंत कुमार गोयल ने रॉ के प्रमुख के रूप में अनिल धस्माना की जगह ली.

देश की सुरक्षा में मख्य भूमिका निभाती है रॉ

रॉ (Raw) भारत की अन्तरराष्ट्रीय गुप्तचर संस्था है. इसका गठन सितंबर 1968 में किया गया था. इससे पहले अन्वेषण ब्यूरो (जो पहले घरेलू व अन्तरराष्ट्रीय विषय संभालती थी) 1962 के भारत-चीन युद्ध व 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अच्छे प्रकार कार्य नहीं कर पायी थी. जिसके चलते भारत सरकार को एक ऐसी संस्था की आवश्यकता की अनुभूति हुई जो स्वतन्त्र और सक्षम तरीके से बाह्य जानकारियां एकत्रित कर सके.

रॉ का मुख्य कार्य जानकारी एकत्रित करना, आतंकवाद को रोकना व गुप्त ऑपरेशनों को करना है. इसके साथ ही यह विदेशी सरकारों, कम्पनियों व मानवों से मिली जानकारी पर कार्य करता है ताकि भारतीय नीति निर्माताओं को सही मंत्रणा दी जा सके.