Bihar Women’s Reservation in Govt Jobs: बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण
(Photo Credits Twitter)

Bihar Women’s Reservation in Govt Jobs: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है. बिहार सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण देने की घोषणा की है. यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिया गया है.

सरकारी नौकरी में महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण

इस फैसले के जरिए महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण मिलेगा, जिससे महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. हालांकि, विपक्ष इस फैसले को चुनावी दृष्टिकोण से लिया गया कदम मानते हुए आरोप लगा सकता है कि यह कदम वोट बैंक को साधने के लिए उठाया गया है. Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने जारी किया नया थीम सॉन्ग ‘है हक हमारा आरक्षण’, आरक्षण की मांग को बताया जनता की आवाज; VIDEO

बिहार की महिला को ही मिलेगा यह लाभ

यह निर्णय उन मांगों के जवाब में लिया गया है, जो कह रही थीं कि अन्य राज्यों की महिला अभ्यर्थियों को बिहार की सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए. इस फैसले के तहत सिर्फ उन महिला अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा, जो बिहार की मूल निवासी होंगी. इस फैसले से बिहार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में भी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.

महिला कर्मचारियों के लिए सरकारी घर का ऐलान

इससे पहले बिहार सरकार ने महिला कर्मचारियों को सरकारी घर देने का भी ऐलान किया था, जो उनके जीवनस्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है.

नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा

सीएम नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए भी एक अहम घोषणा की है. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है, जिसका उद्देश्य बिहार के युवाओं को प्रशिक्षित करना और उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है.

चुनाव की तारीखों का इंतजार

बिहार में इस साल नवंबर या दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, और चुनावी तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है.