Bank Holiday 9 July 2025: देशभर में 9 जुलाई 2025 को भारत बंद का ऐलान किया गया है. इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, किसानों और ग्रामीण मजदूर संगठनों ने मिलकर की है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कल सभी बैंकों में ताले लटकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 9 जुलाई को बैंक छुट्टी घोषित नहीं की है, इसलिए बैंक खुलेंगे और सामान्य रूप से काम करेंगे.
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की अमरजीत कौर के मुताबिक, 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और मजदूर इस हड़ताल में भाग ले रहे हैं. इनका कहना है कि लेबर कोड के नए नियम मजदूर विरोधी और कॉरपोरेट समर्थक हैं. हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू ने बताया कि इस हड़ताल का असर बैंकिंग, पोस्टल सर्विस, कोयला खनन, फैक्ट्रियों और स्टेट ट्रांसपोर्ट पर पड़ेगा.
क्या बैंक ब्रांच में जाएं?
भले ही बैंक 9 जुलाई को खुले रहेंगे, लेकिन स्टाफ की कमी और हड़ताल में शामिल कर्मचारियों की गैरमौजूदगी के कारण ब्रांच में लंबी लाइनें और काम में देरी हो सकती है. ऐसे में अगर आपका काम बहुत जरूरी नहीं है, तो एक-दो दिन बाद बैंक जाना बेहतर विकल्प होगा.
RBI की छुट्टियों की लिस्ट में 9 जुलाई शामिल नहीं
RBI की ओर से 9 जुलाई 2025 को कोई आधिकारिक छुट्टी घोषित नहीं की गई है, इसलिए सभी बैंकों में नियमित कार्य होंगे. भारत बंद का असर बैंक सेवाओं पर आंशिक रूप से पड़ सकता है, लेकिन बैंक पूरी तरह से बंद नहीं रहेंगे.
जुलाई में अगली बैंक छुट्टियां कब हैं?
- 14 जुलाई 2025: मेघालय में Beh Deinkhlam के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 16 जुलाई 2025: उत्तराखंड में हरेला पर्व पर बैंक बंद रहेंगे.
- इसके अलावा हर महीने की तरह दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.
अगर आप 9 जुलाई को बैंक जाने की सोच रहे हैं तो जरूर जाएं, बैंक बंद नहीं होंगे. लेकिन हड़ताल के चलते कर्मचारियों की अनुपस्थिति और भीड़ का सामना करना पड़ सकता है.













QuickLY