भोपाल, मध्य प्रदेश: कल महाराष्ट्र के भंडारा जिले से एक वीडियो सामने आया था. जहांपर एक छात्र एक तालाब में नहाते हुए डूब गया था,इस दौरान उसके दोस्त उसका वीडियो बना रहे है और जब वह डूबने लगा तो उन्हें लगा वह नाटक कर रहा है.ऐसी ही एक घटना अब भोपाल से सामने आई है. भोपाल जिले के कलियासोत डैम पर कुछ युवक घुमने के लिए गए थे. इस दौरान नहाते हुए दोस्तों के सामने ही एक युवक की डूबने से जान चली गई. जब युवक डूबने लगा तो उसके दोस्तों को लगा की वह नाटक कर रहा है, जबकि वह डूब रहा था.
इस घटना का वीडियो वीडियो उसके दोस्तों ने मोबाइल में बना लिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Bhandara Shocker: महाराष्ट्र के भंडारा में मोबाइल से दोस्त बना रहे थे वीडियो, तालाब में कूदा लड़का, दोस्तों के सामने ही डूबा, दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया
युवक की डैम में डूबने से मौत
मध्य प्रदेश | भोपाल के कलियासोत डैम में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत, दोस्तों ने बनाया वीडियो #MadhyaPradesh #Bhopal #viralvideo #MPNews pic.twitter.com/vR08kuZYyO
— Vistaar News (@VistaarNews) July 8, 2025
वीडियो में कैद हुआ वीडियो
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि युवक पानी में बार-बार ऊपर आने की कोशिश करता रहा, लेकिन गहराई में फंसने के कारण बाहर नहीं निकल पाया.दूसरी ओर, उसके दोस्त यह सब मज़ाक समझ कर मोबाइल से रिकॉर्डिंग करते रहे.कुछ देर बाद जब युवक पानी की सतह पर नहीं दिखा, तब दोस्तों को गंभीरता का एहसास हुआ. घबराए हुए उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. रातीबड़ पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
गोताखोरों ने निकाला शव
कई घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव डैम से बरामद किया गया. फिलहाल मृतक की पहचान की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है और वीडियो को भी सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है. बता दें की इस समय कई जगहों पर नदी नाले उफान पर है. कई लोगों के नदी नालों से रेस्क्यू करने के वीडियो भी सामने आएं है.













QuickLY