भंडारा, महाराष्ट्र: रोजाना कई युवकों और लड़कों के तालाब में और नदियों में डूबने की घटनाएं सामने आती है.कई बार रील बनाने के चक्कर में लड़के अपनी जान भी गंवा देते है. ऐसा ही एक वीडियो महाराष्ट्र के भंडारा जिले के पवनी से सामने आया है. सोनेगाव शिवर शिवार में एक 18 साल के लड़के की एक तालाब में डूबने से मौत हो गई.मृतक का नाम तीर्थराज बारसागडे बताया जा रहा है. ये लड़का अपने दोस्तों के साथ तालाब के पास पहुंचा था. इसके दोस्त इसका वीडियो तालाब में कूदने का वीडियो बना रहे थे. इस दौरान ये लड़का तालाब के किनारे पहुंचता है और तालाब में छलांग लगा देता है और छलांग लगाते ही डूबने लगता है. जब ये लड़का डूबने लगता है तो इसके दोस्त समझते है, ये नाटक कर रहा है. लड़के की डूबने से मौत हो जाती है.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @mataonline नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: नाशिक में उफनती गोदावरी नदी के बीच फंसा युवक, पिलर को पकड़कर कई देर तक रहा खड़ा, लोगों ने जान पर खेलकर बचाई जान
वीडियो बनाने के चक्कर में लड़के की जान गई
मी सूर मारतो, तू रील काढ; उडी घेताच तरुण बुडाला, मित्र acting समजून व्हिडिओ काढत राहिले, मृत्यूचा क्षण कॅमेरात कैद #Bhandara #Video #News #Accident #Reel pic.twitter.com/sNd9PiY6lr
— Maharashtra Times (@mataonline) July 7, 2025
बारवीं में पढ़ता था तीर्थराज
सोनेगाव में रहनेवाला तीर्थराज कोंढ़ा के एक कॉलेज में 12वीं क्लास में पढ़ता था. वह अपने दोस्तों के साथ खेत गया हुआ था. खेत के पास ही छोटे से तालाब के पास एक पेड़ पर वह चढ़ गया और अपने दोस्तों ने उसने वीडियो बनाने के लिए कहा.इसके बाद उसने तालाब में छलांग लगाई, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण वह उसमें डूबने लगा.
दोस्त समझते रहे नाटक
जब तीर्थराज पानी में हाथ-पैर मारने लगा और चीखने लगा, तब उसके दोस्तों को लगा कि वह एक्टिंग कर रहा है. किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की और वीडियो बनाते रहे.यह लापरवाही उसकी जान की कीमत पर भारी पड़ी.
गांव वालों ने निकाला शव
जब स्थिति गंभीर हुई तो दोस्तों ने गांव के लोगों को सूचना दी. तुरंत ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को भी खबर दी गई. अड्याल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला और पंचनामा करके उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.












QuickLY