
नाशिक, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में जोरदार बारिश हो रही है, नाशिक में गोदावरी नदी उफान पर है, ऐसे में गोदावरी नदी से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहांपर एक युवक नदी के बीचों बीच फंस गया. नदी काफी तेज बहाव में बह रही थी और युवक अपनी जान को मुट्ठी में लेकर एक पिलर को पकड़कर खड़ा था. कई देर तक युवक पिलर को पकड़कर था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी जान पर खेलकर युवक की जान बचाई. रस्सी के सहारे कुछ लोग नदी में उतरे और रस्सी से इस युवक की जान बचाई. बता दें की गोदावरी नदी उफान पर है और नदी के किनारे के सभी मंदिर पानी में डूब चुके है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Jamshedpur: नदी में नहाने के लिए कूदा युवक, तेज बहाव में 3 किलोमीटर तक बहा, आखिर एक पेड़ से लटककर लिया सहारा, जमशेदपुर का वीडियो आया सामने;VIDEO
नदी से युवक की बचाई
#WATCH | #Nashik: A youth got stuck in flood water in Ramkund area on Saturday evening due to increased water release from the Godavari riverbed. Local youth and rescue team pulled him out safely after half an hour of effort.#NashikNews #Maharashtra #MaharashtraRains pic.twitter.com/xPwXDI0JL0
— Free Press Journal (@fpjindia) July 6, 2025
गोदावरी नदी में फंसा युवक
जानकारी के मुताबिक़ नाशिक के रामकुंड क्षेत्र में शनिवार की शाम को एक युवक नदी में फंस गया.गोदावरी नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ने से युवक बाढ़ के पानी में फंस गया. आधा घंटा तक वह एक सीमेंट के खंभे से लटका रहा, जब तक कि स्थानीय युवकों और बचाव दल ने उसे सुरक्षित बाहर नहीं निकाला.
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
तेज बहाव के बावजूद युवक की जान बच सकी और इसका श्रेय स्थानीय नागरिकों की तत्परता और बहादुरी को जाता है.वे तुरंत मौके पर पहुंचे और मदद के लिए जुट गए. युवक को बचाने में लगभग 30 मिनट का समय लगा, लेकिन अंततः उसे सकुशल बाहर निकाला गया.
गोदावरी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर
नाशिक में शनिवार रात से भारी बारिश का दौर जारी है. गोदावरी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. दुतोंड्या मारुति की कमर तक पानी पहुंच चुका है, जो कि बाढ़ की गंभीर स्थिति को दर्शाता है. गंगापुर डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण नदी का प्रवाह और तेज हो गया है.