श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने पांच आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एलओसी के जुमागुंड इलाके में पांच आतंकी मारे गए. सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी है. मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं. एडीजीपी कश्मीर, विजय कुमार ने बताया, "मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए, तलाशी अभियान जारी है." Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, इंफाल में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में भीड़ ने लगाई आग.
एलओसी के पास जुमागुंड इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षा बलों को विशेष इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों इलाके की घेराबंदी की, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने कार्रवाई करते हुए पांच आतंकियों को ढेर कर दिया.
5 विदेश आतंकवादी मारे गए
#KupwaraEncounterUpdate: Five (05) foreign #terrorists killed in #encounter. Search in the area is going on: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/h6aOuTuSj0
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 16, 2023
इससे पहले मंगलवार 13 जून को सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में एलओसी के पास संयुक्त सुरक्षा अभियान के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया था. सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता इनपुट मिला था. यह मुठभेड़ दोबनार मच्छल इलाके में हुई थी.
आतंकवादी की संपत्ति कुर्क
जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच इकाई (एसआईयू) ने गुरुवार को कुपवाड़ा जिले के दिवेर लालपोरा लोलाब में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक कमांडर की संपत्ति कुर्क की. एसआइयू सूत्रों ने बताया कि दिवेर लोलाब के मुकाम-ए-शरीफ डार निवासी मोहम्मद अनवर खान के पुत्र अल्मास रिजवान खान, जो इस समय पाकिस्तान में है, की संपत्ति कुर्क की गई है.