Uber Launched New Features: भारत में यात्रियों के रोजमर्रा के सफर को अधिक सुविधाजनक और सस्ता बनाने के लिए ऊबर ने एक साथ कई नए फीचर्स की घोषणा की है. इनमें यात्रा के समय किराया लॉक करने से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास इंटरफेस और मेट्रो टिकट बुकिंग जैसे नए विकल्प शामिल हैं.कंपनी के मुताबिक, भारत उसका सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बाजार बन चुका है, जहां 2024 में एक अरब से ज्यादा यात्राएं पूरी की गईं.
इन नए फीचर्स का मकसद यात्रियों की जरूरतों के अनुसार सेवा को बेहतर बनाना है.ये भी पढ़े:मुंबई में लॉन्च हुआ ‘Uber Pet’, अब अपने पालतू जानवरों के साथ करें आरामदायक सफर
सस्ती राइड के लिए वेट एंड सेव फीचर
जो लोग थोड़ी देर इंतजार कर सकते हैं, उनके लिए 'वेट एंड सेव' नाम का फीचर शुरू किया गया है. इससे उन्हें कम किराए में यात्रा का मौका मिलेगा. यह सुविधा अभी 10 शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चालू की गई है.
अब ऊबर ऐप से मेट्रो टिकट भी बुक करें
दिल्ली में यह सुविधा पहले ही शुरू हो चुकी है, जहां ऊबर ऐप के जरिए मेट्रो टिकट खरीदी जा सकती है. चेन्नई और मुंबई में भी यह फीचर जल्द ही शुरू होगा. इसका मकसद यात्रा को मल्टीमॉडल बनाना है,यानी एक ही ऐप से टैक्सी और मेट्रो दोनों को जोड़ना.
प्राइस लॉक: किराया रहेगा पहले से तय
सितंबर 2025 से 'प्राइस लॉक' सुविधा लॉन्च होगी. इसके तहत यूजर्स अपनी पसंदीदा रूट पर कुछ अतिरिक्त शुल्क देकर किराया पहले से लॉक कर सकते हैं. इससे पीक ऑवर या ट्रैफिक के समय किराया बढ़ने की चिंता नहीं रहेगी.
सीनियर सिटीजन के लिए सुलभ ऐप
जुलाई 2025 से शुरू हो रहे ‘ऊबर फॉर सीनियर्स’ फीचर में ऐप को वरिष्ठ नागरिकों के उपयोग के अनुरूप बनाया गया है. इसमें बड़े बटन, कम स्टेप्स में बुकिंग और फैमिली ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं होंगी.
भारी सामान भेजने के लिए कोरियर एक्सएल
अब दिल्ली और मुंबई में ऊबर के जरिए 750 किलो तक का भारी सामान भेजना संभव हो गया है. 'कोरियर एक्सएल' फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो बड़े पैकेज, फर्नीचर या व्यवसायिक डिलीवरी करना चाहते हैं.
पेट्स के साथ यात्रा भी अब आसान
दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में ऊबर ने 'ऊबर पेट' नामक फीचर शुरू किया है, जिससे अब कुत्ते या बिल्ली जैसे पालतू जानवरों को लेकर यात्रा करना आसान हो गया है.इस सुविधा के तहत ड्राइवर को पहले से सूचना दी जाती है.
एयरपोर्ट से पिकअप होगा और भी आसान
पुणे और हैदराबाद में ‘एयरपोर्ट प्रायोरिटी एक्सेस’ फीचर शुरू किया गया है, जिससे यात्री सीधे टर्मिनल से बाहर निकलकर ऊबर ले सकेंगे. जल्द ही यह सुविधा मुंबई और नोएडा के नए एयरपोर्ट्स पर भी शुरू होगी.
बड़ी गाड़ियों के लिए ऊबर एक्सएल प्लस
बैंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में 'ऊबर एक्सएल प्लस' फीचर शुरू हो गया है. इसमें यात्रियों को बड़ी गाड़ी, जैसे इनोवा, की गारंटी मिलती है.खासकर जब ग्रुप बड़ा हो या लगेज ज़्यादा हो.













QuickLY