दिल्ली (Delhi) और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार तड़के से बारिश हो रही है. बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है और इस कारण ठंड काफी बढ़ गई है. बारिश से दिल्ली की हवा में भी सुधार हुआ है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 132 मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है. सफर के मुताबिक 9 जनवरी के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी के कारण हवा की गुणवत्ता खराब रहने की संभावना है. Delhi COVID Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब दुकानों, मॉल्स, साप्ताहिक बाजारों के लिए नई गाइडलाइंस जारी.
बारिश से राजधानी में ठंड बढ़ गई है लेकिन मौसम विभाग ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अगले चार से पांच दिन तक शीतलहर की संभावना से इंकार किया है. बारिश के चलते दिल्ली के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. राजधानी दिल्ली में आज सुबह से हो रही बारिश के बाद मंडावली के अंडरपास में जलभराव हुआ.
दिल्ली में बारिश
#WATCH: Early morning showers at Minto Road in Delhi pic.twitter.com/ptNCVTQwOI
— ANI (@ANI) January 8, 2022
दिल्ली में जलभराव
Delhi | Water-logging at an underpass in Pul Pehlad Pur, following overnight rainfall in the city pic.twitter.com/rH5DcEDZpL
— ANI (@ANI) January 8, 2022
Heavy rainfall causes waterlogging at the Mandawali underpass in East Delhi. pic.twitter.com/Vu0HR9PUmc
— ANI (@ANI) January 8, 2022
बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होगी. दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, 9 जनवरी के तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है और उसके बाद काफी कमी आएगी. 8 जनवरी को पंजाब में, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बर्फबारी और 9 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है.