नई दिल्ली: जून महिना अभी शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन इससे पहले भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. हालत यह है कि झुलसाने वाली गर्मी के चलते लोग धूप निकालने के बाद घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए है. ताजा जानकारी के मुताबिक बुधवार को महाराष्ट्र का चंद्रपुर इलाका 48 डिंग्री तापमान के साथ देश का सबसे गर्म इलाका रहा. वहीं 47.5 डिग्री तापमान के साथ ब्रह्मपुरी और 46.4 डिग्री सेल्सियस के साथ अमरावती का दूसरा और तीसरा नंबर रहा.
उत्तर भारत में भी भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. अधिकतर राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. तपती गर्मी के साथ ही गर्म हवा के थपेडें लोगों को खूब झुलसा रहे है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंड़ीगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई इलाकों में तपाने वाली गर्मी के साथ तेज लू चलने की चेतावनी पहले ही जारी कर दी है.
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी सहित समूचे उत्तर भारत में अगले दो-तीन दिन तक चिलचिलाती गर्मी एवं शुष्क मौसम से राहत नहीं मिलने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, देश के सीमाई राज्यों में जम्मू कश्मीर के जम्मू एवं राजस्थान में गर्मी चरम पर रही. दक्षिण भारत के तेलंगाना में भी लू का प्रकोप जारी है. तेलंगाना में 31 मई तक लू का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है.
Temperature touched 48 degrees Celsius in #Maharashtra's Chandrapur yesterday. Towns of Brahmpuri and Amravati recorded maximum temperatures of 47.5 and 46.4 degrees Celsius, respectively.
— ANI (@ANI) May 30, 2019
उधर, राजस्थान में तापमान में बढोतरी के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. चूरू में कल अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार मरू प्रदेश में यह इस सीजन का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
विभाग के मुताबिक राज्य के पश्चिमी इलाकों में भीषण गर्मी और लू के चलने से आम जन- जीवन प्रभावित हुआ है. बीकानेर-श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 46.8-46.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 45.5, कोटा में 45.3 और बाडमेर में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसके अलावा जोधपुर में अधिकतम तापमान 44.7, राजधानी जयपुर में 44.5, और अजमेर में 44 डिग्री सेलि्सयस दर्ज किया गया था.