PM Modi 'Retirement' Talk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सितंबर 2025 में रिटायरमेंट को लेकर जो अफवाहें चल रही थीं, उस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने साफ कहा कि मोदी जी हमारे नेता हैं और रहेंगे, 2029 में भी वही प्रधानमंत्री होंगे. दरअसल, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने हाल ही में दावा किया था कि पीएम मोदी सितंबर में 75 साल के होने के बाद पद छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि मोदीजी ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय जाकर शायद अपनी रिटायरमेंट चिट्ठी लिखी होगी.
राउत का यह भी कहना था कि मोदी के उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होंगे और इसका फैसला RSS करेगा.
'2029 में भी वही प्रधानमंत्री होंगे'
Maharashtra CM Devendra Fadnavis:
“In our culture, when the father is alive, it is inappropriate to discuss about succession.
That is Mughal culture.
There is no need to search for PM Modi's successor as he is our leader and he will continue." pic.twitter.com/J0lifRww1E
— News Arena India (@NewsArenaIndia) March 31, 2025
'BJP के संविधान में ऐसा नहीं'
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal's 'Amit Shah will be the PM, if BJP wins' remark, Union Home Minister Amit Shah says "I want to say this to Arvind Kejriwal and company and INDI alliance that nothing as such is mentioned in BJP's constitution. PM Modi is only going to… https://t.co/eJgCHox2Q7 pic.twitter.com/bKJQ4OtMhe
— ANI (@ANI) May 11, 2024
उत्तराधिकारी खोजने की कोई जरूरत नहीं: फडणवीस
इस दावे पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसी किसी भी चर्चा की कोई जरूरत नहीं है. नरेंद्र मोदी ही हमारे नेता हैं और बने रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमारी संस्कृति में जब पिता जीवित होते हैं, तो उत्तराधिकारी की बात करना अनुचित माना जाता है. यह मुगल संस्कृति नहीं है.
संजय राउत ने अपने बयान में कहा था कि BJP में 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को मंत्री पद नहीं दिया जाता. हालांकि, फडणवीस ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी 80 साल के हैं और वह मंत्री पद पर बने हुए हैं.
RSS मुख्यालय की यात्रा को लेकर क्यों मचा हंगामा?
बता दें, पीएम मोदी हाल ही में नागपुर स्थित RSS मुख्यालय गए थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली यात्रा थी. इस दौरे के बाद विपक्ष ने इसे मोदी के उत्तराधिकारी पर चर्चा से जोड़ दिया. हालांकि, बीजेपी ने इसे केवल एक सामान्य यात्रा बताया है.
फिलहाल, मोदी के उत्तराधिकारी की चर्चा केवल अटकलों तक सीमित है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी यह साफ कर दिया है कि 2029 तक मोदी ही प्रधानमंत्री रहेंगे और पार्टी में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा.













QuickLY