नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को फिलहाल भीषण गर्मी और लू से राहत मिल गई है लेकिन वीकेंड से फिर हीटवेव सताने वाली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 19 जून की शाम से ही दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ और रात में बूंदाबांदी होने लगी. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में 20 और 21 जून को भी धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि, 23 जून से दिल्ली में फिर से हीटवेव का दौर शुरू होने की आशंका है, जो 26 जून तक जारी रह सकता है. दिल्ली में 23 जून से लू का प्रकोप दोबारा शुरू हो सकता है. इस दौरान दिन का पारा 44 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है.
मौसम विभाग का कहना है कि जब तक दिल्ली में मानसून की एंट्री नहीं होगी, तब तक लोगों को गर्मी और लू की मार झेलनी पड़ सकती है. 30 जून के आसपास दिल्ली-एनसीआर में मानसून के आने की उम्मीद है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिल्ली में फिर झुलसाएगी गर्मी
दिल्ली-एनसीआर के बारे में आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन कहती हैं, "प्री-मानसून बारिश हो रही है. आज से इसका असर कम हो जाएगा. लेकिन पूर्वी हवाएं आगे बढ़ेंगी, जिससे तापमान में बहुत अधिक बढ़ोतरी नहीं होगी. फिर भी, 23-24 को दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की संभावना है...आज आंधी-तूफान की संभावना है."
मानसून पर IMD का अपडेट
आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा, "मानसून आगे बढ़ गया है. हमें उम्मीद है कि अगले 3-4 दिनों में यह पूर्वी मध्य भारत और पूर्वी भारत - छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, झारखंड, बिहार, बंगाल में और भी आगे बढ़ेगा. इसके कारण इन सभी राज्यों में नमी बढ़ गई है. लू की स्थिति अब समाप्त हो गई है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पूर्वोत्तर भारत में आज भी थोड़ी लू दर्ज की गई है, लेकिन यह काफी हद तक समाप्त हो गई है."
कहां पहुंचा मानसून
#WATCH | Delhi: IMD scientist Soma Sen says, "Monsoon has further advanced. We expect that in the next 3-4 days, it will advance even further in East Central India and East India - Chhattisgarh, parts of East Madhya Pradesh, parts of East Uttar Pradesh, Jharkhand, Bihar, Bengal.… pic.twitter.com/Isv3cbieOy
— ANI (@ANI) June 20, 2024
सोमा सेन ने बताया, 'उत्तर-पश्चिम भारत पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में था, लेकिन कल से इसके वहां से आगे बढ़ने की संभावना है. इसलिए, परसों से तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. हमें उम्मीद नहीं है कि 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ लू की स्थिति बनेगी, लेकिन पश्चिमी यूपी में 5 दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी... हम पंजाब और हरियाणा के लिए कोई लू की चेतावनी जारी नहीं कर रहे हैं. हम इस पर नज़र रखेंगे."