Uttarakhand Rains: चमोली और पौड़ी में लैंडस्लाइड का भयानक मंजर, देखते ही देखते जमीन पर आया पहाड़ | Videos
Landslide in Uttarakhand | ANI

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बारिश का कहर जारी है. बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं वहीं भूस्खलन की घटनाओं से भी हर कोई दहशत में है. पहाड़ों से जो वीडियो सामने आ रहे हैं वे बेहद भयावह हैं. खतरे के निशान से ऊपर बह रहे नदी नाले अपने साथ सब कुछ बहा ले जाने को तैयार है. जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं. घर, पुल ताश के पत्तों की तरह ठह रहे हैं. चमोली और पौड़ी गढ़वाल जिले में भारी बारिश से पहाड़ दरक गए. लैंडस्लाइड के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उत्तराखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट.

चमोली (Chamoli) जिले से एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे भारी बारिश के बाद पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरक गया. ऐसा ही दूसरा वीडियो पौड़ी (Pauri) से भी सामने आया है. यहां पहाड़ का हिस्सा भरभराकर जमीन पर आ गया. Uttarakhand: धारचूला में पल भर में नदी में समाया घर; पहाड़ों पर आफत; देखें Videos

चमोली

पौड़ी

अचानक आई बाढ़ में बहा पुल

चमोली जिले के सीमावर्ती इलाके में बरसाती नदी जुम्मागाड़ में अचानक आई बाढ़ में उस पर बना पुल बह गया जिससे भारत—तिब्बत सीमा को जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई और एक दर्जन से अधिक सीमांत गांवों का संपर्क टूट गया. पुल के बहने के कारण जुम्मा गांव से आगे कागा, गरपक, द्रोणागिरी, जेलम, कोसा, मलारी, महरगांव, कैलाशपुर, प्रकिया, बम्पा, गमशाली और नीती गांव का मोटर संपर्क टूट गया.

पहाड़ों की यात्रा से बचें

भारी बारिश और भूस्खलन होने से कई मार्गों पर यातायात अवरुद्ध है और यह सिलसिला लगातार जारी है. भारी बारिश होने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर, राज्य पुलिस ने लोगों से बहुत जरूरी नहीं होने पर पहाड़ों की यात्रा से बचने का अनुरोध किया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राज्य के लोगों और तीर्थयात्रियों से राज्य में लगातार बारिश के मद्देनजर अनावश्यक यात्राओं से बचने का अनुरोध किया.

उफान पर नदियां

देहरादून स्थित केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने बताया कि राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हरिद्वार सहित गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की अधिकांश नदियों का जल स्तर खतरे के निशान को छू गया है. इसके अलावा, बांधों और जलाशयों में भी जल स्तर खतरे के निशान के लगभग करीब पहुंच गया है.

लैंडस्लाइड से कई सड़कें बंद

लगातार खराब मौसम के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया. बारिश के कारण चार राज्य मार्ग और 10 संपर्क मार्ग मलबा आने से बंद हैं. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर हैं.