7th July Holiday India Government: क्या 7 जुलाई को छुट्टी है? स्कूल, बैंक खुले रहेंगे या बंद; जानें कब मनाए जाएगा मुहर्रम
Representational Image | File

7th July Holiday India Government: भारत में मुहर्रम 2025 की तारीख को लेकर भ्रम बना हुआ है. फिलहाल आधिकारिक तौर पर 6 जुलाई को मुहर्रम घोषित किया गया है, हालांकि चांद दिखने के आधार पर यह तारीख 7 जुलाई तक खिसक सकती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि 7 जुलाई को भारत में सरकारी छुट्टी (Muharram 2025 Holiday) होगी या नहीं. मुहर्रम इस्लामिक नववर्ष का पहला महीना है और यह इस्लाम धर्म के चार पवित्र महीनों में से एक माना जाता है. विशेष रूप से आशूरा (मुहर्रम की 10वीं तारीख) का शिया मुस्लिम समुदाय में गहरा धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है. इस दिन पैगंबर मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथियों की करबला के युद्ध में शहादत हुई थी.

क्या सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद?

मुहर्रम के दिन सभी केंद्रीय और राज्य सरकार के कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, बैंक और डाकघर आमतौर पर बंद रहते हैं. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में मुस्लिम जनसंख्या अधिक होने के कारण छुट्टी की पुष्टि स्थानीय स्तर पर की जाएगी. अभिभावकों और कर्मचारियों को सलाह दी जाती है कि वे स्थानीय नोटिफिकेशन या स्कूल-सर्कुलर पर नजर रखें.

क्या बैंक और वित्तीय संस्थान भी बंद रहेंगे?

हां, मुहर्रम के दिन देशभर में बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान बंद रहेंगे. ऐसे में जनता को सलाह दी जाती है कि वे अपने जरूरी बैंकिंग काम छुट्टी से पहले ही निपटा लें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.

क्या शेयर बाजार रहेगा बंद?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ही मुहर्रम के दिन बंद रहेंगे. सभी प्रमुख सेगमेंट – इक्विटी, करंसी डेरिवेटिव्स, ब्याज दर डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) – सभी सेवाएं उस दिन बाधित रहेंगी. MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) की बात करें तो यह सुबह के सत्र में बंद रहेगा, लेकिन शाम को 5 बजे से 11:30/11:55 बजे तक ट्रेडिंग दोबारा शुरू हो जाएगी.

मुहर्रम की तारीख चांद दिखने पर निर्भर करती है, इसलिए 7 जुलाई को छुट्टी होगी या नहीं, इसकी अंतिम पुष्टि 5-6 जुलाई को ही संभव होगी. ऐसे में सरकारी वेबसाइट, स्कूल सर्कुलर, और बैंकिंग अलर्ट्स पर नजर बनाए रखें.