Skydiving Video: 80 साल की दादी ने 10000 फीट से लगाई छलांग, जन्मदिन पर बना डाला नया रिकॉर्ड!

क्या आप अपना जन्मदिन मनाने के लिए किसी रोमांचक तरीके की तलाश में हैं. तो मिलिए 80 साल की डॉक्टर श्रद्धा चौहान से, जिनकी कहानी सुनकर आप भी जोश से भर जाएँगे. अपने 80वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए डॉक्टर चौहान ने कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में इस उम्र में सोचना भी मुश्किल है - उन्होंने 10,000 फ़ीट की ऊँचाई से स्काईडाइविंग की.

इस कारनामे के साथ ही वह ऐसा करने वाली सबसे उम्रदराज़ भारतीय महिला बन गई हैं. हैरानी की बात यह है कि डॉक्टर चौहान वर्टिगो, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही हैं. इसके बावजूद उन्होंने हरियाणा के नारनौल एयरस्ट्रिप पर मौजूद 'स्काईहाई इंडिया' में यह हिम्मत भरा काम पूरा किया. यह जगह दिल्ली से बस दो घंटे की दूरी पर है और भारत का एकमात्र सर्टिफाइड सिविलियन ड्रॉप ज़ोन है.

इस पूरी घटना का एक वीडियो 'स्काईहाई इंडिया' ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है. वीडियो में डॉक्टर चौहान के बेटे, रिटायर्ड ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत, उनकी मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि ब्रिगेडियर शेखावत भारतीय सेना के सबसे सम्मानित अधिकारियों में से एक हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Skyhigh (@skyhighindia)

वीडियो में वह अपनी माँ को "हैप्पी बर्थडे" कहते हैं, और डॉक्टर चौहान भावुक होकर उनके गाल पर किस करती हैं.

डॉक्टर चौहान ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, "मेरे दिल में आसमान में हवाई जहाज़ की तरह उड़ने की जो इच्छा थी, आज मेरे बेटे ने उस ख्वाहिश को पूरा कर दिया. यह बहुत गर्व का पल है."

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे उनके बेटे छलांग से पहले उन्हें वार्म-अप करने में मदद कर रहे हैं, प्लेन के अंदर उन्हें गियर पहना रहे हैं, और फिर GoPro कैमरे से शूट किया गया हवा में गोते लगाने का वो शानदार पल. लैंडिंग के बाद, वहाँ मौजूद भीड़ ने तालियाँ बजाकर और नारे लगाकर उनके इस ऐतिहासिक पल का जश्न मनाया.

इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा था: "वह अब टैंडम स्काईडाइव करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला हैं. एक माँ. एक मील का पत्थर. एक ऐसा पल जो आसमान में पहुँच गया. हिम्मत की कोई उम्र नहीं होती और प्यार की कोई ऊँचाई नहीं होती."