Weather Update: हिमाचल प्रदेश में फ्लैश फ्लड अलर्ट, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आई हैं. मंगलवार को राज्य में 11 बादल फटने, 4 फ्लैश फ्लड और एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिसमें 13 लोगों की जान चली गई. इनमें ज्यादातर घटनाएं मंडी जिले में हुईं. IMD ने हिमाचल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और अगले 24 घंटों में और फ्लैश फ्लड की चेतावनी दी गई है.

उत्तर भारत में कहां-कहां बरसेंगे बादल?

उत्तर पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में 5 से 7 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है. पूर्वी राजस्थान में 3 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

पश्चिम भारत में बारिश का जोर

पश्चिमी भारत में भी IMD ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. कोकण और गोवा में 3 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना. मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 3, 6 और 7 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है. अगले 7 दिनों में गुजरात क्षेत्र में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.

मध्य और पूर्व भारत की स्थिति

मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश में 3 से 7 जुलाई तक बहुत भारी बारिश की संभावना है.

उत्तर-पूर्व भारत में भी सक्रिय रहेगा मानसून

अगले 7 दिनों तक उत्तर-पूर्वी भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. मेघालय में 6 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

दक्षिण भारत में भारी बारिश की संभावना

तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में 3 जुलाई को बहुत भारी बारिश का अनुमान है. केरल, माहे और आंतरिक कर्नाटक में 3 से 6 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

केदारनाथ यात्रा पर फिर लगा ब्रेक

केदारनाथ यात्रा को 3 जुलाई को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. सोनप्रयाग के पास मुनकटिया क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने फंसे हुए तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला. प्रशासन ने साफ किया कि मार्ग साफ होते ही यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी.