चीन में कोरोना वायरस से छोटे उद्योग सर्वाधिक प्रभावित : चीन में कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा छोटी कंपनियों पर पड़ा है। वे अपना कामकाज अबतक शुरू नहीं कर पाये हैं और आपूर्ति श्रृंखला बाधा से उबरने के लिये संघर्ष कर रहे हैं। इस वायरस के कारण चीन में बंद जैसे हालात हैं।
अधिकारियों ने जनवरी में होने वाले नये साल के अवकाश को बढ़ा दिया और स्कूलों, कारखानों तथा रेलवे को बंद करने का आदेश दिया ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इस खतरनाक वायरस के कारण 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
उद्योग मंत्रालय के प्रवक्ता तिआन यूलोंग ने सोमवार को कहा कि कुछ उद्योगों ने कामकाज शुरू किया है लेकिन छोटे उद्यमों में 10 में से केवल करीब तीन ही काम पर लौटे हैं।
परिवहन बाधाओं के कारण कर्मचारियों के लिये यात्रा करना मुश्किल हो गया है। साथ ही इससे कच्चे माल की ढुलाई की समस्या है।
यह भी पढ़ें : क्या कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के दौरान एयर कंडीशनिंग का प्रयोग किया जा सकता है?
कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती शंका के बीच सोमवार को कच्चे तेल के दाम चार प्रतिशत से अधिक गिर गए। विश्लेषकों के मुताबिक इससे कच्चे तेल की वैश्विक मांग प्रभावित होने की आशंका बढ़ी है।
कच्चे तेल के मानक ब्रेंट नॉर्थ सी के दाम में शुक्रवार के मुकाबले 4.1 प्रतिशत जबकि न्यूयॉर्क के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के दाम में 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।