
शहडोल, मध्य प्रदेश: हर साल की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश के शहडोल का पोंडा नाला बारिश के कारण उफान पर है. नाला उफान में होने की वजह से एक कार इस नाले में बह गई. बताया जा रहा है कि इस कार में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे. जो नाले में बहने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से सभी की जान बचाई और उन्हें बाहर निकाला. पोंडा नाला, जो शहडोल संभागीय मुख्यालय को जोड़ता है, हर मानसून में मुसीबत का कारण बनता है. बताया जा रहा है की हर साल पोंडा नाले में कोई न कोई हादसा होता है. मानसून में इसका पानी ऊपर से बहने की वजह से वाहनों का आना जाना भी बंद हो जाता है.
इस बार भी यही देखने को मिला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: नाशिक में उफनती गोदावरी नदी के बीच फंसा युवक, पिलर को पकड़कर कई देर तक रहा खड़ा, लोगों ने जान पर खेलकर बचाई जान
नाले में बही कार
मध्य प्रदेश | शहडोल में पानी के तेज बहाव में कार के साथ बहे 4 लोग, स्थानीय लोगों की मदद से किया गया रेस्क्यू, प्रशासन ने रास्ता बंदकर आवाजाही रोकी #MadhyaPradesh #Shahdol #Flood #CarAccident pic.twitter.com/YWV0Rd6EI0
— Vistaar News (@VistaarNews) July 6, 2025
नाले को किया गया बंद
नाले के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी के बाद पुलिस ने दोनों ओर बैरिकेडिंग कर मार्ग को बंद कर दिया है. कई भारी वाहन, जैसे ट्रक, सड़क किनारे खड़े हो गए हैं, जो पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं.वहीं, घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई है.
30 से अधिक गांवों का मुख्य मार्ग ठप
पोंडा नाला का यह मार्ग न केवल शहडोल को डिंडोरी, मंडला और छत्तीसगढ़ से जोड़ता है, बल्कि आसपास के करीब 30 गांवों के लिए यही मुख्य संपर्क मार्ग है.इस रास्ते के अवरुद्ध होने से लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है, जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामकाज में परेशानी हो रही है.