
e‑PAN Phishing Email: अगर आपको हाल ही में अपने इनबॉक्स में ऐसा ईमेल मिला है जिसमें लिखा है कि "यहां क्लिक करें और अपना ई-पैन कार्ड तुरंत डाउनलोड करें", तो सावधान हो जाइए. सरकार की पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने साफ कहा है कि ऐसे सभी ईमेल फर्जी हैं. 6 जुलाई 2025 को जारी अलर्ट में पीआईबी ने कहा कि जालसाज आयकर विभाग से होने का दिखावा करके ये ईमेल भेज रहे हैं. ताकि लोग झांसे में आकर अपनी निजी और बैंकिंग जानकारी दे दें. इन ईमेल में आपको बिल्कुल असली लोगो, आधिकारिक टोन और स्टेप-बाय-स्टेप डाउनलोड गाइड मिलेगा, लेकिन असली मकसद आपकी निजी जानकारी और पासवर्ड चुराना है.
ई‑PAN डाउनलोड के नाम पर ठगी
📢Have you also received an email asking you to download e-PAN Card❓#PIBFactCheck
⚠️This Email is #Fake
✅Do not respond to any emails, links, calls & SMS asking you to share financial & sensitive information
➡️Details on reporting phishing E-mails: https://t.co/nMxyPtwN00 pic.twitter.com/6PD3FcPR52
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 6, 2025
भारत में फिशिंग अटैक 40% बढ़े
लेकिन जैसे ही आप दी गई लिंक पर क्लिक करते हैं, एक फिशिंग पेज खुलता है जो आपके आधार नंबर, पैन नंबर, ओटीपी या कार्ड डिटेल मांगता है. जानकारी भरते ही डेटा सीधा ठगों के पास चला जाता है, और मिनटों में आपका बैंक खाता खाली हो सकता है. साइबर‑सुरक्षा एजेंसियों के आंकड़ों के मुताबिक, अकेले 2023 में भारत में फिशिंग अटैक 40% बढ़े हैं.
याद रखें, इनकम टैक्स विभाग कभी भी ई‑मेल या एसएमएस में आपकी संवेदनशील जानकारी नहीं मांगता. अगर मैसेज में तत्काल कार्रवाई का दबाव हो, बोनस या रिवॉर्ड का लालच हो—तो समझ लें मामला गड़बड़ है.
PIB ने सख्त लहजे में सलाह दी है—
1. ई‑मेल में आई किसी भी लिंक पर बिना जांच क्लिक न करें
2. e‑PAN संबंधी असली जानकारी के लिए सिर्फ इनकम टैक्स की आधिकारिक साइट https://www.incometaxindia.gov.in पर जाएं.
3. यदि संदेह हो, तो ई‑मेल तुरंत स्पैम के रूप में रिपोर्ट करें या नजदीकी साइबर पुलिस को सूचित करें.
सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव
साइबर विशेषज्ञ कहते हैं, सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है. अपने ई‑मेल खाते पर टू‑फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाएं. अनजान मेल खोलते वक्त प्रिव्यू पेन का इस्तेमाल करें और फिशिंग डिटेक्शन प्लग‑इन रखें. परिवार और दोस्तों को भी इस स्कैम की जानकारी दें. ताकि कोई हड़बड़ी में अपनी पहचान और पैसे न गंवा बैठे.
तो अगली बार e‑PAN डाउनलोड जैसा मेल दिखे, पहले जांचें—फाइल असली है या जालसाजों की पुरानी चाल. थोड़ी‑सी होशियारी आपको बड़े आर्थिक नुकसान से बचा सकती है.