Is the Ministry of Health on LinkedIn: अगर आप भी सोशल मीडिया खासकर लिंक्डइन जैसे प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हाल ही में पीआईबी फैक्ट चेक ने एक फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, किसी ने लिंक्डइन पर भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का नकली प्रोफाइल बना दिया था, जो हूबहू असली लग रहा था. इस फर्जी अकाउंट में न सिर्फ मंत्रालय का नाम इस्तेमाल किया गया, बल्कि उसका आधिकारिक लोगो और पहचान भी जोड़ दी गई थी. पीआईबी ने खुद इस मामले को सामने लाकर साफ कर दिया है कि हेल्थ मिनिस्ट्री का कोई ऑफिशियल लिंक्डइन अकाउंट नहीं है.
यानी जो भी अकाउंट लिंक्डइन पर दिख रहा है, वो पूरी तरह फर्जी है और इसका मकसद लोगों को भ्रमित करना हो सकता है.
लिंक्डइन पर बना फर्जी हेल्थ मिनिस्ट्री अकाउंट
🚫These #fake LinkedIn profiles are impersonating the Ministry of Health and Family Welfare.#PIBFactCheck
📌 Such accounts can spread misleading or false information.
⚠️ Do not trust or interact with them.
✅ Always cross-check updates with official government sources.… pic.twitter.com/gkinZIeeFd
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 29, 2025
फेक प्रोफाइल से कनेक्ट हुए सैकड़ों लोग
चौंकाने वाली बात ये है कि इस फेक प्रोफाइल से कनेक्ट भी हो चुके हैं. ये दिखाता है कि हम में से कई लोग सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के भरोसा कर लेते हैं, जो हमारी साइबर सेफ्टी के लिए खतरनाक हो सकता है.
ऐसे मामलों से कैसे बचें?
ऐसे मामलों से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले, किसी भी सरकारी या संस्थागत अकाउंट को फॉलो करने से पहले उसकी वैधता जांच लें. आधिकारिक वेबसाइट या वेरिफाइड सोशल मीडिया हैंडल्स से ही कनेक्ट रहें. अगर कोई प्रोफाइल संदिग्ध लगे तो लिंक्डइन की रिपोर्टिंग सुविधा का इस्तेमाल करें.
साइबर ठगी के तरीके बदल रहे
आज के समय में साइबर ठगी के तरीके लगातार बदल रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम सतर्क रहें और गलत जानकारी फैलने से पहले उसे रोकें. इस तरह की खबरें अपने दोस्तों और परिवार वालों से जरूर शेयर करें, ताकि सभी अलर्ट रहें.











QuickLY