Viral Video: विशालकाय सांप ने चूहे पर किया जानलेवा हमला, हुआ कुछ ऐसा कि चारों खाने चित्त हो गया शिकारी
चूहे ने सांप को सिखाया सबक (Photo Credits: Instagram)

Snake vs Rat Viral Video: दुनिया में पाए जाने वाले प्राणियों में सांप (Snake) एक ऐसा जीव है, जिससे हर कोई बचकर रहना चाहता है. अब चाहे वो कोई इंसान हो या फिर कोई जानवर, हर कोई यही सोचता है कि जहरीले सांप से जितनी ज्यादा दूरी बनाकर रखी जाए, उतना अच्छा है, क्योंकि विषैले सांप का जहर किसी को भी मौत के घाट उतार सकता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रोमांचक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें विशालकाय खतरनाक सांप एक चूहे (Rat) पर जानलेवा हमला कर देता है, लेकिन तभी कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आता है और कुछ ऐसा होता है कि शिकार करने वाला शिकारी चारों खाने चित्त हो जाता है, क्योंकि छोटा सा चूहा नागराज को करारा सबक सिखाता है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को hunting.world.ir नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे न सिर्फ बार-बार देखा जा रहा है, बल्कि लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- अगर ये सांप के पकड़ में आ जाता तो उसका काम तमाम कर देता. वहीं दूसरे ने लिखा है- इस तरह से स्टंट अपनी जान बचाने के लिए चूहा ही कर सकता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: छोटे से बिल में आराम फरमा रहा था किंग कोबरा, तभी वहां पहुंच गया बिच्छू और फिर जो हुआ…

चूहे ने शिकारी सांप को सिखाया सबक

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप चूहे पर हमला कर देता है, लेकिन उसके हमले से बचने के लिए चूहा हवा में उछलकर कुछ ऐसा करता है कि शिकारी सांप बस उसे देखता रह जाता है. चूहा अपनी तेज चाल से न सिर्फ सांप को मात देता है, बल्कि उसके हर वार को नाकाम भी कर देता है. हिम्मत से मुकाबला करते हुए चूहा सांप को चारों खाने चित्त कर देता है और अपनी जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब हो जाता है.