Sukanya Samriddhi Yojana: अब डाकघर जानें की जरूरत नहीं, मोबाइल से ही खुल जाएगा सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट; जानिए पूरा तरीका
Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आपकी बेटी 10 साल से कम उम्र की है और आप उसके भविष्य के लिए कोई भरोसेमंद और फायदे वाली स्कीम ढूंढ रहे हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. अब सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का अकाउंट खोलने के लिए न तो पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत है और न ही लंबी कागजी प्रक्रिया से गुजरने की. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप PNB ONE पर ये सुविधा शुरू कर दी है. यानी अब सिर्फ कुछ क्लिक में, घर बैठे अपनी बेटी के नाम पर SSY अकाउंट खोल सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) भारत सरकार की एक खास बचत योजना है, जो बेटी के भविष्य को आर्थिक सुरक्षा देती है.

इस स्कीम में जमा पैसे पर आपको 8.2% सालाना ब्याज मिल सकता है, जो बाकी सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स से ज्यादा है. इसके अलावा, मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम टैक्स फ्री होती है.

ये भी पढें: PM Kisan Pension Yojana 2025: किसानों के लिए खुशखबरी, बुढ़ापे में हर महीने मिलेंगे ₹3,000! जानिए पीएम किसान मानधन योजना का पूरा प्रोसेस

घर बैठे SSY अकाउंट कैसे खोलें?

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में PNB ONE ऐप डाउनलोड करें या पहले से इंस्टॉल हो तो लॉगिन करें.

2. ऐप के मेन मेनू में जाएं और ‘Services’ पर क्लिक करें.

3. वहां से ‘Govt. Initiatives’ सिलेक्ट करें.

4. अब ‘Sukanya Samriddhi Account Opening’ विकल्प पर टैप करें.

5. स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों के अनुसार सारी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

6. सबमिट करते ही आपके बेटी के नाम पर अकाउंट खुल जाएगा.

फिलहाल ऑनलाइन प्रोसेस सिर्फ अकाउंट खोलने के लिए है. पैसा निकालना या खाता बंद करने जैसी सुविधाओं के लिए अभी भी ब्रांच जाना जरूरी है.

खास बातें जो हर अभिभावक को जाननी चाहिए

  • बेटी की उम्र 10 साल या उससे कम होनी चाहिए.
  • एक परिवार में दो बेटियों के नाम तक अकाउंट खोला जा सकता है.
  • साल में कम से कम ₹250 और अधिकतम ₹1.5 लाख जमा कर सकते हैं.
  • पैसे 15 साल तक जमा करने होते हैं, खाता 21 साल में मैच्योर होता है.
  • बेटी की पढ़ाई या शादी के लिए 18 साल के बाद आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है.

बेटी के लिए स्मार्ट सेविंग की शुरुआत अब घर से करें!

अब ना बैंक की भीड़, ना पोस्ट ऑफिस की लाइनें, सिर्फ मोबाइल ऐप से चंद मिनटों में शुरू करें अपनी बेटी के सपनों को साकार करने की तैयारी.