Mumbai COVID-19 Cases: मुंबई में कोरोना के मामले बढे! KEM अस्पताल में दो मरीजों की मौत, मृतक कोरोना समेत अन्य बीमारी से भी थे पीड़ित

Mumbai COVID-19 Cases: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. इसका असर पहले की तरह सस्बे ज्यादा मुंबई में अभी से देखने को मिलने लगा हैं. क्योंकि अब तक सबसे ज्यादा मामले मुंबई में पाए गए हैं. कोरोना वायरस को लेकर ही खबर मुंबई से हैं. मुंबई के KEM अस्पताल में दो मरीजों की मौत हो गई है. दोनों कोविड पॉजिटिव थे और साथ ही अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे.

मरने वालों में एक 14 साल की बच्ची

मरने वालों में एक 14 साल की बच्ची शामिल है, जिसे किडनी की गंभीर बीमारी (नेफ्रोटिक सिंड्रोम) थी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उसकी मौत कोविड के कारण नहीं, बल्कि उसकी पहले से मौजूद किडनी की बीमारी के कारण हुई है. यह भी पढ़े: Maharashtra COVID-19 Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़े! पुणे में 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला पॉजिटिव

दूसरी मौत 59 वर्षीय महिला की

दूसरी मौत 59 वर्षीय महिला की हुई, जो कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं. उन्हें मुंह के कैंसर की बीमारी थी। अस्पताल प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि इस महिला की मौत भी कोरोना से नहीं, बल्कि कैंसर के कारण हुई है। सूत्रों के अनुसार, दोनों मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति पहले से ही गंभीर थी और उनकी मौत का कारण कोविड नहीं, बल्कि उनकी मूल बीमारी रही.

मौसम परिवर्तन के कारण मामले बढ़े

BMC (मुंबई महानगरपालिका) के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आमतौर पर हर महीने 8 से 9 कोविड मामले सामने आते हैं, लेकिन हाल के मौसम परिवर्तन के कारण इसमें हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है.

सावधानी बरतने की आवश्यकता


नायर अस्पताल के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. राजेश डेरे ने कहा,
"वर्तमान में कोरोना वायरस विदेशों में अधिक फैल रहा है। भारत में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हमें सावधानी बरतनी चाहिए. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें, स्वच्छता बनाए रखें और सामाजिक दूरी रखें. अगर मास्क न हो, तो आप अपने मुंह और नाक को साफ रूमाल से ढक सकते हैं.

पुणे में बुजुर्ग महिला कोविड पॉजिटिव


मंगलवार को पुणे में एक बुजुर्ग महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

देशभर में कोविड के 257 से ज्यादा  सक्रिय मामले

 हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड और चीन जैसे देशों में कोविड के मामलों में तेज़ बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं इसका असर भारत में भी दिखने लगा हैं.  देशभर में इस समय कोविड के 257 से ज्यादा  सक्रिय मामले हैं.  इनमे सबसे ज्यादा मामले में मुंबई के हैं.