Weather Update: दिल्ली में पारा फिर 40 डिग्री के पार, केरल में आज हो सकती है मानसून की एंट्री- यहां पढ़े मौसम अपडेट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के कारण लगभग एक सुखद सप्ताह के बाद तापमान में अब फिर से बढ़ोतरी होने लगी है भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी जा सकती है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री के करीब रहने से भीषण गर्मी, उमस बढ़ी. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 31 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है, और 1 जून के लिए हीटवेव की स्थिति पूर्वानुमान पर है. अगले छह दिनों में शहर में अधिकतम तापमान 41 या 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 या 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

देश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, जिसके चलते मौसम का मिजाज बदला है. IMD की मानें तो, अगले 4 दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव की चेतावनी नहीं है. राजधानी दिली में में आज, 29 मई को हल्के बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की संभावना है.

दिल्ली में आज (रविवार) न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और दिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, 30 मई को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ से अगले दो से तीन दिनों में उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है, साथ ही जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने केरल और लक्षद्वीप में गरज या बिजली गिरने के साथ व्यापक हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है, और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले कुछ दिनों तक तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की है.

कब दस्तक देगा मानसून

मानसून को लेकर मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 29-30 मई तक मॉनसून के केरल पहुंचने की उम्मीद है. सामान्यतौर पर केरल में मॉनसून 1 जून तक दस्तक देता है. लेकिन इस बार मानसून समय से पहले ही केरल में दस्तक दे सकता है.

इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक पखवाड़े पहले बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ के प्रभाव के कारण शुक्रवार (27 मई) को केरल में मानसून की शुरुआत का अनुमान जताया था. वहीं मानसून के आने से पहले केरल के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हो रही है.