आलू 40 रुपये किलो तो प्याज 60 के भाव, बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का बजट
प्याज, टमाटर और आलू (Photo Credit- File Photo)

कोरोना काल में अधिकांश लोग आर्थिक संकट के दौर से जूझ रहे हैं. जिनके पास कुछ पैसें हैं तो उसे वो संभाल-संभाल कर खर्च कर रहे हैं. लेकिन इस बीच बढ़ती सब्जियों की कीमतों ने लोगों की नींद को उड़ा कर रखा है. वैसे पहले से बढ़े हुए दाम में कमी तो जरुर आई है. लेकिन अब भी कीमत आम आदमी की बजट से ज्यादा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आलू (Potato) के दाम 40 से 45 रुपये किलो है. वैसे इसकी दाम 60 रुपये तक पहुंच गई थी. वहीं टमाटर (Tomato) की कीमत जो पहले 80 रुपये किलो थी वो अब 60 में मिल रही है. जबकि प्याज 50 रुपये किलो है.  कुछ जगहों पर कीमत अलग हो सकते हैं. वहीं अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां पर टमाटर - 60, और आलू 40 रुपये किलो में है.

वहीं, अन्य राज्यों भी यही हाल है. दरअसल बढ़ती कीमतों के पीछे भारी बारिश को माना जा रहा है. इसके अलावा ताजा फल और सब्जियों की आवक में सुधार से कीमतों में नरमी आई है. जिसमें घिया, करेला, खीरा, पालक, परवल समेत कई हरी शाक-सब्जियों के खुदरा दाम में पिछले सप्ताह के मुकाबले 10-20 रुपये प्रति किलो की नरमी आई है. जबकि दिल्ली शिमला से आने वाला सेब का थोक भाव 40 रुपये से 80 रुपये है जबकि कश्मीरी सेब का भाव 30 से 65 रुपये प्रति किलो है.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि आजादपुर मंडी पोटैटो ऑनियन मर्चेंट एसोसिएशन यानी पोमा के जनरल सेक्रेटरी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस समय दिल्ली में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान से प्याज आ रहा है, जिसमें सबसे उंचे भाव 34 से 35 रुपये प्रति किलो नासिक का प्याज बिक रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दो-चार दिनों में प्याज के दाम में गिरावट आ सकती है. आजादपुर मंडी में आलू का थोक भाव मंगलवार को 12 रुपये से 51 रुपये प्रति किलो जबकि टमाटर का 12 रुपय से 48 रुपये प्रति किलो था. (आईएएनएस इनपुट)